*सतीश बने प्रदेश सचिव एवं शेख अशफाक को मिला जिला अध्यक्ष का पद*
*दैनिक मधुर इंडिया ।। शाहरुख बाबा जिला रिपोर्टर हरदा*
हरदा - म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सम्मानीय अध्यक्ष (पूर्व मुख्यमंत्री) श्री कमलनाय जी निर्देशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल की सहमति से सजी अब्राहम जी ने सतीश जगनवार को म.प्र. कांग्रेस सद्भावना एवं कौमी एकता प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव एवं पुनीत टंडन जी ने शेख अशफाक को सुचना का अधिकार प्रकोष्ठ जिला हरदा के जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है
नवनियुक्ति से निश्चित ही संगठन एवं कांग्रेस पार्टी को गतिशीलता प्रदान होगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ.आर के दोगने, पूर्व न पा अध्यक्ष हेमंत टाले, अशोक पटेल, आदित्य गार्गव, आमिर पटेल, हरिमोहन शर्मा, उधो सोनकर, धर्मेन्द्र शिंदे, कैलाश पटेल, छरंग पटेल, रशीद राइन, तुकाराम बिलारे, भुजराम सहित समस्त कांग्रेसजनों ने बधाइयाँ दी है।
सतीश बने प्रदेश सचिव एवं शेख अशफाक को मिला जिला अध्यक्ष का पद*
Reviewed by dainik madhur india
on
4:59 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:59 AM
Rating:


No comments: