*मांदला के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई*
*दैनिक मधुर इंडिया । शाहरुख बाबा जिला रिपोर्टर हरदा*
हरदा/खिरकिया खण्डवा स्टेट हाईवे पर ग्राम मांदला में दो मोटरसाइकिल पुलिया के पास टकरा गई जिसमें एक मोटरसाइकिल को संजीवनी एम्बुलेंस एवं दूसरे मोटरसाइकिल सवार को पत्रकार सुनील मालाकार ने जिला अस्पताल पहुंचा कर मदद की
दोनों बाइक सवार को गम्भीर चोटे आई हैं बाइक सवार हेमंत ने बताया मैं अपनी मां को इलाज के लिए हरदा ले जा रहा था मगर सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने हमें टकर मार दी जिससे हमें चोटे आई है गनीमत रही में हेलमेट पहना हुआ था जिससे मुझे सिर पर चोट नही आई जान भी जा सकती थी वाइट
मांदला के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई*
Reviewed by dainik madhur india
on
1:37 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
1:37 AM
Rating:


No comments: