*भोपाल जिले में अन्न उत्सव का आयोजन 7 फरवरी को*
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । सिटी रिपोर्टर ममता अहिरवार भोपाल
भोपाल । जिला आर्पूति नियंत्रक भोपाल श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि जिले में प्रत्येक माह की 07 तारीख को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाता है। नोडल अधिकारियों तथा निगरानी समिति के 447 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर जनप्रतिनिधि सदस्यों के समक्ष प्रत्येक माह राशन का वितरण कराया जाता है। जिले में माह जनवरी एवं फरवरी 2022 का 98 प्रतिशत परिवारों को राशन का वितरण किया गया है। जो परिवार अभी तक राशन नहीं ले पाये हैं। वह 07 फरवरी 2022 को अन्न उत्सव के दिन अपनी निर्धारित उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 313000 परिवारों के 1345000 सदस्यों को माह जनवरी एवं फरवरी 2022 में एकमुश्त दो माह का खद्यान्न प्रति सदस्य 05 किलो उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक सत्यापन द्वारा वितरण कराया गया। परिवारों को 01 किलो नमक 01 रूपये प्रति किलो की दर से 02 माह का 02 किलो तथा अन्त्योदय परिवारों को 35 किलो खाद्यान्न के साथ-साथ शक्कर प्रति परिवार 01 किलो 20 रूपये प्रति किलो की दर से 02 माह की 02 किलो वितरण कराया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत पात्र उपभोक्ताओं को प्रति सदस्य 05 किलो खाद्यान्न निःशुल्क वितरण करवाया गया।
जिन परिवारों द्वारा माह फरवरी 2022 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का निःशुल्क चावल 01 किलो प्रति सदस्य तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 01 किलो चावल 01 रूपये प्रति किलो की दर से प्रति सदस्य प्राप्त नहीं किया है वह राशन दुकान पर जाकर परिवार के समस्त सदस्यों का चावल प्राप्त कर सकते हैं ।
भोपाल जिले में अन्न उत्सव का आयोजन 7 फरवरी को*
Reviewed by dainik madhur india
on
6:46 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:46 AM
Rating:

No comments: