कोविड से बचाव हेतु आयुष विभाग अंतर्गत जन उपयोगी सुविधाओं के तहत 59 हजार से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित
*कोविड से बचाव हेतु आयुष विभाग अंतर्गत जन उपयोगी सुविधाओं के तहत 59 हजार से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित*
दैनिक मधुर इंडिया। मुकेश अग्रवाल
अनूपपुर / आयुष विभाग अंतर्गत जिले के अनूपपुर, मेड़ियारास, धिरौल, वेंकटनगर, बम्हनी, धुरवासिन, बिजुरी, जर्राटोला, पुष्पराजगढ़, इटौर में आयुर्वेद औषधालयों का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह विभाग अंतर्गत जैतहरी, कोतमा, दैखल एवं पटना में होम्योपैथी औषधालय संचालित किया जा रहा है। एलोपैथिक संस्था के अंतर्गत जिले में चार औषधालय अनूपपुर, फुनगा, कोतमा एवं बिजुरी तथा दो होम्योपैथी औषधालय सकरा एवं पयारी नं. 2 में संचालित कर विभागीय जन उपयोगी सुविधाएं एवं गतिविधियों का संचालन कर आम जन को लाभान्वित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. कोकिला सारीवान ने बताया है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लोगों के रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष औषधालयों द्वारा संषमनी बटी, त्रिकटु चूर्ण, आरोग्य कषायम, आर्सेनिक एलबम 30 औषधियों का वितरण 59 हजार 675 हितग्राहियों को किया गया है। उन्होंने बताया कि योग से निरोग कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड-19 होम आईसोलेटेड रोगियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु योग प्रशिक्षकों द्वारा ऑनलाईन योग प्रषिक्षण देकर 6 हजार 143 लोगों को लाभान्वित किया गया है।
कोविड से बचाव हेतु आयुष विभाग अंतर्गत जन उपयोगी सुविधाओं के तहत 59 हजार से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित
Reviewed by dainik madhur india
on
3:35 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
3:35 AM
Rating:

No comments: