नागदा अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज सुधार समिति मध्य प्रदेश का 33 वां स्थापना दिवस
दैनिक मधुर इंडिया संवाददाता दयाराम चंद्रवंशी
नागदा । 19 फरवरी को समाज के आराध्य देव भगवान श्री पांडव महाराज का पूजन कर समाज के बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों का सम्मान कर मनाया गया बागरी समाज प्रवेश प्रवक्ता बंटू बोडाना ने बताया कि 19 फरवरी 1989 में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अंबाराम जी परमार ने मध्यप्रदेश शासन से बागरी समाज सुधार समिति का रजिस्ट्रेशन करवा कर समाज उत्थान के कई अभियान चलाकर बागरी समाज में फैली कुरीतियां समाप्त करने तथा समाज सुधार के विशेष अभियान जैसे शिकार बंद करना,मृत्यु मामेरा(कपड़ा प्रथा) बंद अभियान,नशामुक्ति अभियान,पदयत्रा,साइकिल यात्रा, गांव गांव में श्रीमद् भागवत गीता पड़ेगा समाज तभी तो बढ़ेगा समाज अभियान आदि अभियानों के तहत बागरी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रयास किए श्री परमार के प्रयासों से समाज में कई तरह के बदलाव आए हैं
स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर समाज समिति के द्वारा गांव भड़ला में दिव्यांग कन्हैयालाल बोडाना का साफा एवं पुष्प माला से स्वागत करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी श्री अंबाराम परमार,नागदा में चंद्रप्रकाश सोलंकी, मंदसौर के गुजरबडिया में घनश्याम वरर्तियां,अमृतलाल परमार आदि का पुष्प माला एवं साफा बंधा कर स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर नागदा में भाजपा अजा मोर्चा जिला मंत्री महेंद्र उज्जैनिया बंटी जटिया मनोहर परमार किशन लाल यादव भैरू यादव संतोष यादव मुकेश जी चंद्रवंशी विनोद परमार मनोहर बोडाना इत्यादि ने उपस्थित रहे तथा प्रदेश के तमाम ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में समिति का 33 वां स्थापना दिवस मनाया गया
नागदा अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज सुधार समिति मध्य प्रदेश का 33 वां स्थापना दिवस
Reviewed by dainik madhur india
on
2:44 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:44 AM
Rating:


No comments: