अम्बाह पुलिस द्वारा कस्वा अम्बाह में दिनांक 02,03/02/22 की दरवियानी रात को हुई चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार

अम्बाह पुलिस द्वारा कस्वा अम्बाह में दिनांक 02,03/02/22 की दरवियानी रात को हुई चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार

दैनिक मधुर इंडिया । न्यूज़ बीके जम्होरिया जिला ब्यूरो चीफ मुरैना


मुरैना । गल्ला चोरी करने वाला एक चोर पुलिस की गिरफ्त में 42 कट्टा बाजरा एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन बरामद- दो आरोपियों की तलाश जारी--अम्बाह। 2-3 फरवरी दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों द्वारा मुरैना रोड़ पर गल्ला का व्यवसाय करने वाले मनोज जैन की दुकान के शटर का ताला तोड़कर बाजरा की 70 एवं तिली की 12 बोरीयां चोरी कर ले गये थे जिसके बाद उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की धरपकड़ व चोरी गया माल बरामद करने के लिए  एसडीओपी अशोक सिंह जादौन के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी में उपयोग किया गया एक लोडिंग वाहन एवं 42 बोरी बाजरा बरामद कर लिया पकड़ा गया हैं आरोपी राकेश कुशवाह ग्राम ढोढरी मेहगांव का निवासी हैं उक्त चोरी की घटना को चोरों ने काफी चालाकी से अंजाम दिया था ज्ञात रहे कि इसी दरम्यान  की मध्य रात्रि में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां मुरैना रोड़ पर पुलिस को मिली थी इसी आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को लगातार ट्रेस किया गया जिसके बाद सूचना पर थाना प्रभारी  ने अपनी टीम के साथ बताये स्थाम मेहगांव में दबिश दी गई, तो चोरों के द्वारा चोरी किया गया 42 बोरी बाजरा बरामद कर लिया साथ ही लोडिंग वाहन मौके से जब्त किया गया--इस तरह देते थे चोरी की घटना को अंजाम-दो आरोपियों की अभी भी तलाश-- जिन चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया वह अलग अलग ग्रुप बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे बाजार से एक गाड़ी तय रेट से अधिक कीमत पर भाड़े पर की जाती थी दिन में चोरी करने वाली दुकान को तलाशा जाता था उसके बाद रात में एक व्यक्ति दुकान का ताला तोड़कर दुकान पर खड़ा हो जाता था जिसके बाद गाड़ी उक्त जगह पहुँच जाती थी गाड़ी में पहले से मौजूद पल्लेदार उतरकर दुकान माल उठाकर तुरंत गाड़ी भर देते थे जिसके बाद उक्त गाड़ी को लेकर मेहगांव की तरफ चले जाते थे जहाँ बाजार में उक्त माल बिक्री कर देते थे पुलिस ने बताया कि उक्त चोरी का प्रमुख आरोपी एवं एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिन पर व्यापारी का शेष माल है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है
अम्बाह पुलिस द्वारा कस्वा अम्बाह में दिनांक 02,03/02/22 की दरवियानी रात को हुई चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार अम्बाह पुलिस द्वारा कस्वा अम्बाह में दिनांक 02,03/02/22 की दरवियानी रात को हुई चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार Reviewed by dainik madhur india on 6:40 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.