पशु उर्वरता शिविर का आयोजन पाली में हुआ

पशु उर्वरता शिविर का आयोजन पाली में हुआ

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया ।विवेक देशमुख ब्यूरो चीफ प्रमुख


छत्तीसगढ़ बिलासपुर।  संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं डां.ए.के.मरकाम के दिशा निर्देशन मे विकास खण्ड मस्तूरी अंतर्गत पशु चिकित्सालय मस्तूरी व्दारा ग्राम पाली मे मंगलवार को पशु उर्वरता शिविर का आयोजन डा.पी.के.अग्निहोत्री के व्दारा आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणो एवं पशुपालको व्दारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया शिविर मे आए पशुपालको को डां.पी.के.अग्निहोत्री के व्दारा उपस्थित पशुपालको को कृत्रिम गर्भाधान के महत्व को समझाया गया एवं पशु में बांझपन उपचार कर उनके कृत्रिम गर्भाधान से होने वाले लाभ को समझाया गया शिविर मे कुल 117 पशुपालको का उपचार एवं 28 पशुओ मे टैगिंग एवं बधियाकरण, उपचार, किया गया सभी पशुओ मे कृमिनाशक दवा पान एवं स्वास्थय वर्धक दवाओ का वितरण किया ।
         शिविर को सफल बनाने  मे पशुधन विकास विभाग के कर्मचारी  दुर्गा प्रसाद यादव परिचारक , बाबुलाल धृतलहरे परिचारक , जितेन्द्र कुमार यादव, पी.ए.आई.डबल्यु. लेखराम देवांगन सराहनीय भुमिका रही।
पशु उर्वरता शिविर का आयोजन पाली में हुआ पशु उर्वरता शिविर का आयोजन पाली में हुआ Reviewed by dainik madhur india on 4:30 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.