बजरंगदल जिला मैहर ने निकाला शौर्य संचलन*

*बजरंगदल जिला मैहर ने निकाला शौर्य संचलन*

*दीपक तिवारी । दैनिक मधुर इंडिया न्यूज़ संवाददाता मैहर* 


मैहर । जिला मैहर मे बजरंगदल के युवाओं ने शौर्य संचलन निकाला जिसका एकत्रिकरण सरस्वती विद्यालय मैहर में दोपहर 2:00 बजे एकत्रित होकर मैहर नगर के मुख्य मार्गो से निकाला गया घंटाघर चौक अग्रसेन चौक दक्षिण दरवाजा चौरसिया मोहल्ला होते हुए कटरा बाजार से स्टेशन रोड पर सरस्वती विद्यालय में समापन किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में विभाग संगठन मंत्री श्री आलोक शर्मा जी रहे! बजरंगदल विभाग संयोजक महेश तिवारी ने बताया की 6 दिसंबर सन 1992 को इस देश की युवा तरुणाई ने अपने शौर्य का परिचय दिया था! बेदेशी आक्रांताओ द्वारा राम जन्मभूमि अयोध्या मे बने हमारे आराध्य प्रभू श्री राम जी के भव्य मंदिर को तोड़कर बाबर के सेना पति मीरबाकी ने 1528 ईस्वी वहां पर बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया था  कलंकी हिंदू समाज की आगे आने वाली पीढ़ियों को चिड़ा रहा था मंदिर को टूटने से बचाने के लिये लगातार संघर्ष किया एक हीं दिन मे 75 हजार हिन्दुओ का बलिदान हुआ लेकिन मंदिर को नहीं बचाया जा सका था और तब से लेकर 6 दिसंबर 1992 तक संघर्ष चलता रहा लगभग़ पांच लाख हिन्दू समाज का बलिदान हुआ और आज हीं के दिन गीता जयंती के दिन हिन्दू समाज के सब्र का बांध टुटा और कलंकित ढांचे को गीता जयंती के दिन शौर्य का परिचय देश के कोने कोने से एकत्रित हुये हिन्दू युवाओं ने एक झटके मे पत्ते की भाती ढाहा दिया था! उस दिन हिन्दुओ का शौर्य जगा था कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक सारा हिन्दू समाज एक था और आपने शौर्य का परिचय दिया था!बजरंग दल हर वर्ष इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है पूरे देश भर में हर जिला केन्द्रो पर मनाया जा रहा है उसी कड़ी में आज मैहर में शौर्य संचलन निकाला गया! कार्यक्रम समापन मे विश्व हिंदू परिषद मैहर के जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह पटेल जी ने सभी का आभार जताया!कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विभाग मंत्री श्री राम जी गुप्ता, जिला संयोजक भानु प्रताप सिंह भदोरिया सहसंयोजक राघवेंद्र पटेल, उदय राज सिंह, प्रशांत शुक्ला, अतुल शुक्ला,अरविंद शर्मा, राघवेंद्र मिश्रा, पप्पू शर्मा, सुमित मिश्रा, अतुल त्रिपाठी, सज्जन सिंह, राकेश सिंह, राजा बड़गईया पिंटू चौरसिया, सतीश गौतम, शुभम तिवारी शैलेंद्र लोधी सहित सैकड़ों की तादात में सर संचलन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया!
बजरंगदल जिला मैहर ने निकाला शौर्य संचलन* बजरंगदल जिला मैहर ने निकाला शौर्य संचलन* Reviewed by dainik madhur india on 4:48 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.