*समाजवादी पार्टी के नेता विवेक कुमार पटेल (पूर्व ब्लाक प्रमुख) ने किया जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाएं*
*दैनिक मधुर इंडिया। न्यूज़ गोविन्द गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ हरदोई*
माधौगंज- हरदोई /159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के समाजवादी पार्टी के नेता विवेक कुमार पटेल ने जनसंपर्क किया! जनसंपर्क के माध्यम से लोगों से शिष्टाचार मुलाकात कर लोगों का हाल चाल जाना! इसी के साथ छोटों को प्यार दुलार व बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया! विवेक कुमार (पूर्व ब्लाक प्रमुख) ने जनता से बातचीत में बताया कि आगामी 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है!
उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा जाति धर्म की राजनीति कर रही हैं! इस सरकार में सभी वर्ग के लोग परेशान हैं! उनका काफिला माधौगंज से पिलखना ,बढ़ैयाखेड़ा सौहार, कुरसठ, सरदारनगर ,समुखा ,जलियापुर पुरवावा से तेंदुआ होते हुए मल्लावां के लिए रवाना हुआ! सभी गांवों में समाजवादी नेता विवेक कुमार पटेल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया! जनता ने विवेक भैया जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारा लगाते हुए विवेक कुमार पटेल को समर्थन करने के साथ उत्साहवर्धन किया! जनता ने विश्वास दिलाया कि अबकी 2022 में विवेक कुमार पटेल को विधायक बनाने का वचन दिया! आगामी समाजवादी सरकार ही बनेगी ऐसा विश्वास दिलाया इस मौके पर विवेक कुमार पटेल( पूर्व ब्लाक प्रमुख) विवेक सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य (सेलापुर माधौगंज), इकबाल, विनोद, गोपी द्विवेदी( समाजवादी पार्टी पूर्व नगर उपाध्यक्ष कुरसठ), राकेश गौतम, मंजेश, अभिनेंद्र पटेल जिला सचिव( लोहिया वाहिनी), सूरज कश्यप जिला सचिव (छात्र सभा), रमाकांत पाल, शकील अंसारी, अभय पटेल, अवधेश पटेल, अनिल वर्मा (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), चंद्रभान (वी डी सी), शिवकुमार (वी डी सी), नंदराम प्रधान, लवकुश मिश्रा, प्रभु दयाल, अनूप पटेल, आदि सैकड़ों संख्या में लोग मौजूद रहे!
समाजवादी पार्टी के नेता विवेक कुमार पटेल (पूर्व ब्लाक प्रमुख) ने किया जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाएं*
Reviewed by dainik madhur india
on
3:01 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
3:01 AM
Rating:


No comments: