शनिचरी अमावस्या पर लखुमडी समीपस्थ शनि धाम पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

*शनिचरी अमावस्या पर लखुमडी समीपस्थ शनि धाम पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब*

भरत कीर विशेष संवाददाता । दैनिक मधुर इंडिया शाजापुर


शाजापुर । वैसे तो मध्य प्रदेश में कहीं जगह प्रसिद्ध व चमत्कारी शनी मंदिर स्थापित है इन्ही मंदिरों में से एक जाना माना प्रसिद्ध प्राकट्य स्थान देवास जिले की अंतिम सीमा पर बसे छोटे से गांव लखुमडी के समीप दक्षिण में स्थित है यहां का सौंदर्यीकरण जो अपने आप में एक अलौकिक दृश्य की सहनुभूति कराता है यहां की हरीयाली व ७ नील वृक्षो के बिच विराजित न्याय के देवता शनिदेव अद्भुत कलयुगी न्यायधीश लगते हैं पुजारी व समिति द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शीत ऋतु में भी यहां भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है मान्यता है कि यह मंदिर 150 वर्ष पुराना है और गुजरे हुए भूतकाल में यहां पर शनि महिमा के कहीं चमत्कार भी देखे गए हैं वैसे तो शनिवार दिन ही शनिदेव का माना गया है इसलिए शनिवार और मंगलवार के दिन यहां आसपास के दर्जनों गांवों से शनि भक्त अपने कष्ट लेकर शनि धाम पहुंचते हैं और तेल, गुड, काले वस्त्र आदि चढ़ाकर शनिदेव को प्रसन्न करते हैं सुर्यपुत्र सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं कहीं श्रद्धालु व्रत रखकर जोड़े से १०से१५ कि.मी.पैदल यात्रा करते हुए लखुमडी मंदिर पहुंचते हैं बता दें कि शनिचरी अमावस्या को यहां भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है आज कृष्ण पक्ष की अमावस्या होने की वजह से दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंच रहे हैं आस्था का केंद्र बना इस मंदिर की एक प्रथक विशेषता यह है कि देवास, शाजापुर और  सीहोर तीनों जिलों की अंतिम सीमा पर बने होने की वजह से भक्तजनों को यहां आवागमन में आसानी होती है
शनिचरी अमावस्या पर लखुमडी समीपस्थ शनि धाम पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब शनिचरी अमावस्या पर लखुमडी समीपस्थ शनि धाम पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब Reviewed by dainik madhur india on 2:15 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.