*स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष को याद करने के लिए मनाया जा रहा है स्वाधीनता का अमृत महोत्सव-*
दैनिक मधुर इंडिया । पचोर
पचोर। नगर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए विद्या भारती की मानक परिषद के राष्ट्रीय संयोजक श्री राकेश शर्मा ने कहा कि हमें स्वाधीनता को प्राप्त करने में बहुत लंबा समय लगा है, एवं असंख्य लोगों ने इसके लिए यातनाएं सही है, एवं अपना बलिदान दिया है।
आज हम आधुनिकता की चकाचौंध भरे माहौल में उन सब चीजों को भूलते जा रहे हैं। तकनीकी युग में हम ऐतिहासिक युग के बारे में जानने की रुचि नहीं रखते हैं। आज आवश्यकता है कि आने वाली युवा पीढ़ी को स्वाधीनता संग्राम के संघर्ष के बारे में अवगत कराएं ताकि वह भारतीय संस्कृति एवं भारत के इतिहास के प्रति अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं क्षेत्रीय विधायक श्री कुंवर जी कोठार ने कहा कि आज हमें स्वतंत्रता प्राप्त किए हुए 75 वर्ष हो गए हैं बड़े ही हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम इस वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री श्रीनाथजी जुलानिया ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर देशभक्त पीढ़ी तेयार करने के लिए कार्य कर रहा है ।इसके लिए विद्यालय को निरंतर समाज का सहयोग प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए राजगढ़ विभाग के विभाग समन्वयक श्री राजेश जी तिवारी ने कहा कि विद्या भारती पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम कर रही है। आज इसी तारतम्य में पचोर विद्यालय में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत मा शारदे के समकक्ष दीप प्रज्जवलन से हुई साथ ही विद्यालय की गतिविधियों से आधारित त्रैमासिक पत्रिका प्रज्ञान का विमोचन भी किया गया ।अतिथि परिचय विद्यालय संचालन समिति के सदस्य श्री दिलीप जी कुशवाह ने करवाया एवं अतिथि स्वागत विद्यालय संचालन समिति के सचिव श्री कमलेश गौतम सदस्य श्री राम भरोसे यादव एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री पीयूष राठौड़ ने किया। कार्यक्रम का संचालन दामोदर गुर्जर ने किया, एवं आभार श्री कमलेश जी गौतम विद्यालय संचालन समिति के सचिव ने माना।
*स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष को याद करने के लिए मनाया जा रहा है स्वाधीनता का अमृत महोत्सव
Reviewed by dainik madhur india
on
7:27 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
7:27 AM
Rating:


No comments: