तीन दिवसीय शीतकालीन आवासीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का हुआ समापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन
तीन दिवसीय शीतकालीन आवासीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का हुआ समापन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन
दीपक तिवारी । दैनिक मधुर इंडिया संवाददाता मैहर
मैहर । सरस्वती स्कूल में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शीतकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविर वर्ग आयोजित किया गया था इस शिविर में मैहर जिले के रामनगर उचेहरा नादन अमरपाटन अमदरा और मैंहर नगर के स्वयंसेवक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस शीतकालीन आवासीय प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित हुए यह प्रशिक्षण शिविर वर्ग 24 दिसंबर 25 दिसंबर एवं 26 दिसंबर तक मैहर सरस्वती स्कूल में आयोजित किया गया था जिसके आज 26 दिसंबर को समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में रमेश कुमार पटेल प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बदेरा एवं माननीय जिला संघचालक सोहनलाल ताम्रकार जी एवं आज समापन समारोह के मुख्य वक्ता शिवराम समदरिया जी क्षेत्र प्रचारक एवं विभाग कार्यवाहक उमेश जी मिश्र की गरिमामय उपस्थिति में समापन समारोह आयोजित किया गया आज समापन समारोह में सर्वप्रथम दोपहर 2:00 बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को पथ संचलन सरस्वती स्कूल से प्रारंभ होते हुए जेल तिराहा अग्रसेन चौक रंग लाल चौराहा चौरसिया मोहल्ला राम मंदिर चौक घंटा घर होते हुए कटरा बाजार स्टेट बैंक चौराहा होते हुए सरस्वती स्कूल में ही समापन किया गया इसके अतिरिक्त सरस्वती स्कूल में ध्वज वंदना के साथ ही कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया और मुख्य अतिथियों द्वारा अपने-अपने वक्तब रखे गए इस समापन समारोह में आभार प्रदर्शन इंद्र नारायण त्रिपाठी सह जिला कार्यवाहक मैंहर ने किया पथ संचलन के दौरान नगर में जगह-जगह समाजसेवी जनप्रतिनिधियों ने पथ संचलन पर निकले स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जिसमें राज्य परिवहन बस स्टैंड के पास भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष सोनी पर्यावरण जिला सेक्टर प्रभारी रावेंद्र सिंह एवं घंटाघर चौक में रवि सर्राफ प्रिंस शर्मा रोहित ताम्रकार ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
यह रहे उपस्थित गोविंद रजत जिला कार्यवाहक मुख्य शिक्षक रामदयाल जिला शारीरिक प्रमुख मैहर
जिला प्रचारक दीपक नामदेव सह जिला कार्यवाहक चंद्रभान पटेल कमल विश्वकर्मा रावेंद्र सिंह जिला पर्यावरण प्रमुख योगेश ताम्रकार नगर कार्यवाहक संतोष सोनी गणेश बढोलिया रवि सर्राफ विकास तिवारी अंभुज द्विवेदी पद्मकान्त मुनि चौरसिया विश्वनाथ चौरसिया अखिल अग्रवाल देवेंद्र पांडे भक्ति शर्मा प्रिंस शर्मा मधुर ओचानी संतु चौरसिया सावन जायसवाल उपस्थित रहे ।
तीन दिवसीय शीतकालीन आवासीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का हुआ समापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन
Reviewed by dainik madhur india
on
6:20 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:20 AM
Rating:

No comments: