राजेंद्रग्राम में नेशनल लोक अदालत सम्पन्न
दैनिक मधुर इंडिया। दमेहडी पुष्पराजगढ़ से बुदधे लाल बचावले
अनूपपुर राजेंद्र ग्राम । म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 11.12.2021 को सिविल न्यायालय राजेन्द्रग्राम में नेशनल लोक अदालत आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, सिविल न्यायालय राजेन्द्रग्राम श्री अविनाश शर्मा के द्वारा मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्टेªट श्री सुशील कुमार अग्रवाल, श्री राहुल छत्री, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री रामेश्वर चंद्रवंशी, अधिवक्ता श्री विनोद सिंह, श्री ददन चंद्रवंशी, श्री संतोष मिश्रा, श्री अनुराग श्रीवास्तव व सम्मस्त अधिवक्तागण एवं तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।
उक्त लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य आपराधिक, दीवानी, पारिवारिक, वैवाहिक, धारा 138 एन.आई.एक्ट के प्रकरण व अन्य प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण निराकृत कराई गई। कुल निराकृत प्रकरण-62 कुल वसूली राशि-1920000/-रूपये
न्यायालयः-श्री अविनाश शर्मा एडीजे क्लेम-08, एचएमए (हिन्दू मैरिज एक्ट)-05 एवं अन्य-03
न्याया0 श्री एस.के. अग्रवाल न्यायिक मजि0 सिविल-11 एमजेसीआर-09, अन्य-04, एनआईएक्ट138- 01, वसूली राशि-100000/-रूपये
प्रीलिटिगेशन बैंक रिकवरी प्रकरण-05 वसूली राशि- 68980/-रूपये
न्यायालय श्री राहुल छत्री न्यायिक मजि0 क्रिमनल-01, सिविल-12
लम्बे अरसे से अलग रह-रहे परिवार गिले-सिकवे भूलाकर एक हुये
न्यायालयः- श्री सुशील कुमार अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 के न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 7/2018 गंगोत्री बनाम रमेश सिंह धारा 125 दा0प्र0सं0 ग्राम बरसोत थाना अमरकंटक जिला अनूपपुर म0प्र0। वादी की ओर से अधिवक्ता श्री आर0एन0 गौतम एवं प्रतिवादी की ओर से अधिवक्ता श्री देवी सिंह मरावी।
न्यायालयः- श्री राहुल छत्री, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 के न्यायालय के सिविल प्रकरण क्रमांक 168ए/2020 फुल्ला बाई बनाम कौशल ग्राम कछराटोला थाना करनपठार जिला अनूपपुर म0प्र0। वादी की ओर से अधिवक्ता श्री संतोष मिश्रा एवं प्रतिवादी की ओर से अधिवक्ता श्री अजय पाठक। उक्त प्रकरणों को राजीनामा कराने में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं का भरषक प्रयास रहा।
राजेंद्रग्राम में नेशनल लोक अदालत सम्पन्न
Reviewed by dainik madhur india
on
1:34 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
1:34 AM
Rating:




No comments: