मैहर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार का खामियाजा भाजपा सरकार पर होगा असर
*मैहर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार का खामियाजा भाजपा सरकार पर होगा असर*
दीपक तिवारी। दैनिक मधुर इंडिया न्यूज़ संवाददाता मैहर
मैहर । भाजपा जिलाकार्यसमित सदस्य विष्णुनाथ पाण्डेय ने पंचायतों में हो रहे व्याप्त भ्रष्टाचार पर अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल जनप्रतिनिधियों को भी लिया आड़े हाथों आज सतना जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत मैहर हमेसा पूरे जिले में सुर्खियो पर रहती हैं आए दिन भ्रष्टाचार की नई इबादत लिखना फिर झूटी कहानी बता कर सफाई देना अपने उच्चाधिकारियो को गलत जानकारी देना गलत जांच की रिपोर्ट सौपना और अपने सचिवों को भ्रष्टाचार करने के लिए प्रेरित करना वा अच्छा खासा सचिवों से भ्रष्टाचार की कमाई पर मोटा हिस्सा लेना साथ ही शराब, शबाब, कबाब के शौकीन तत्कालीन मैहर जनपद पंचायत कार्यपालन अधिकारी श्री वेदमाणि मिश्रा का नित्य प्रतिदिन ख्याल भ्रष्टाचार सचिव निरंतर करते हैं ताकि साहब को मृत्युलोक का सुख भोगने में कोई कमी ना रहे लक्ष्मी नारायण गद्दे वा तकियों में भरे पड़े रहे वही अपनी काली कमाई का हिस्सा जनपद पंचायत मैहर सीईओ जिला पंचायत सतना के कार्यालय पर जिला परियोजना अधिकारी श्री गौरव शर्मा जी को सप्रेम भेंट भेजते रहते हैंजोकि श्री गौरव शर्मा अपने शीर्ष अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री परीक्षित झाड़े महोदय को समझाने बरगलाने बचाने मे सफलता हासिल करते हैं वही जिला कलेक्टर को गुमराह करने में भी महारत हासिल की हुई है अब सतना कलेक्टर भी भ्रष्टाचार की शिकायतों से ध्यान हटा लिया है वही अब उनकी नजर मलाई दार कार्यों पर टिकी रहती है जिसका अनुसरण जिला पंचायत सीईओ भी करने लगे हैं वही पूरे जिले के साथ साथ मैहर जनपद पंचायत की जनता आशू बहा रही हैं सरकार वा सरकार के साभी जनप्रतिनिधि जनता के दुख दर्द को नही समझ रहें हैं सरकार मौन रूप ले चुकी है प्रभारी मंत्री खामोश है पंचायत मंत्री को शिकायतो की परवाह नहीं आज आम जनता भाजपा सरकार वा भाजपा नेताओं को झेल रहीं हैं अगर भाजपा के हमारे नेता मंत्री वा सरकार अपनी आंख नही खोली तो परिणाम पार्टी के हित में बिलकुल नही होगा सरकार को ऐसे कर्मचारियों के ऊपर करनी चाहिए तत्काल कारवाही अन्यथा सन 2023 के परिणाम पार्टी हित में बिलकुल नही होगा। *कथन :- विष्णुनाथ पाण्डेय ने कहा कि मै भ्रष्टाचार के खिलाफ हू वा रहुगा चाहे मुझे कोई भी खामियाजा क्यों ना भुगतना पड़े मुझे पता है की सच कहने वा सच के साथ चलने की कीमत हमेशा चुकानी पड़ती है मै तैयार हू कि सच कहने से मुझे पार्टी से निस्काशित कर दे सरकारी कर्मचारी सासन प्रशासन मुझे झूटे आरोपों में फसा दे सच के लिए मुझे सब सिरोधार हैं एक दिन इस दुनिया से जाना है अच्छा कार्य करू मै सच की कीमत चुकाने के लिए भी तैयार हू।*
मैहर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार का खामियाजा भाजपा सरकार पर होगा असर
Reviewed by dainik madhur india
on
2:22 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:22 AM
Rating:

No comments: