अटल महोत्सव पर जिला पीलीभीत में मास्क, सेनेटाइजर फल और पढ़ने लिखने की सामग्री व भोजन वितरित किए गए।*
*अटल महोत्सव पर जिला पीलीभीत में मास्क, सेनेटाइजर फल और पढ़ने लिखने की सामग्री व भोजन वितरित किए गए।*
दैनिक मधुर इंडिया । न्यूज़ उत्तर प्रदेश जिला पीलीभीत
पीलीभीत।। नमो नमो मोर्चा भारत के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी और प्रदेश संगठन मंत्री जितेन्द्र राजपूत के निर्देशानुसार मा० अटल बिहारी बाजपाई की जयंती "अटल महोत्सव" के उपलक्ष्य में और कॉरोना/ओमीक्रोन के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला पीलीभीत की पुरुष मोर्चा की टीम ने राह चलते लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, फल आदि वितरित किए। साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने का भी सुझाव दिया।
इस अवसर पर गोपी वाले राकेश राठौर हरदेव रामवीर रामपुर रामस्वरूप जितेंद्र प्रेमपाल सुशील श्रीपाल विनोद रिंकल वीरपाल ओम ओंकार ग्राम परेवा तहसील बीसलपुर जिला पीलीभीत और तेजराम रमा शंकर दयाल प्रेमपाल बुद्धसेन साधु सुखपाल महेंद्र वीरेंद्र राजेंद्र रमेश विवेक इंद्रपाल जिला प्रभारी राम सागर जिला जिला युवा अध्यक्ष रामनिवास राठौर पीलीभीत आदि लोग मौजूद रहे।
आदि पदाधिकारी और अन्य लोग भी मौजूद रहे।
अटल महोत्सव पर जिला पीलीभीत में मास्क, सेनेटाइजर फल और पढ़ने लिखने की सामग्री व भोजन वितरित किए गए।*
Reviewed by dainik madhur india
on
6:03 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:03 AM
Rating:

No comments: