न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के बैनर तले देश के अमर शहीदों को दी श्रद्धजलि

न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के बैनर तले देश के अमर शहीदों को दी  श्रद्धजलि 

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । भोपाल पवन शर्मा 


भोपाल । तमिलनाडू भारत की तीनों सेनाओं के प्रमुख बिपिन रावत और ब्रिगेडियर एल.एल.लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह सहित 13 जवानों की   8 दिसंबर को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर क्षेत्र की पहाडिय़ों में हेलीकॉप्टर के क्रेश हो जाने से  हुई दर्दनाक मृत्यु की  दु:खद घटना से  पूरे देश में जहां शोक की लहर व्याप्त हो गई वही न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ( राष्ट्रीय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एल शर्मा   की अध्यक्षता में   शोक सभा  का आयोजन  विजयनगर बेंगलौर कर्नाटक में किया गया।  


इस दौरान उपस्थित सैकड़ों प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओ ने देश भक्तो के  चित्रों में पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।अपने उद्गार व्यक्त करते हुवे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एल शर्मा ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुवे कहा  कि देश की सुरक्षा में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है जो न केवल तीनों सेनाओं के मध्य समन्वय का काम करते हैं, बल्कि दुश्मन देशों के खिलाफ तीनों सेनाओं की साझा रणनीति भी बनाते हैं।इन्होंने कहा कि  बिपिन रावत ने सीडीएस के पद पर रहते हुए चीन और पाकिस्तान के खिलाफ  सशक्त व मजबूत रणनीति बनाई। ऐसे व्यक्ति उनकी पत्नी के साथ देश के जांबाजों का  निधन  एक अपूरणीय क्षति है ।इन्होंने  दुःख व्यक्त करते हुवे कहा कि कितनी अजीब विडंबना है कि  जिन सीडीएस बिपिन रावत ने पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मन देशों से भारत के सुरक्षा तंत्र को मजबूती प्रदान करते हुवे देश को  बचाया, उनके निधन पर सरकारी स्तर पर शोक घोषित होने का प्रावधान नहीं है।


 इन्होंने कहा कि कोई माने या न माने लेकिन बिपिन रावत सहित 13 सैन्य अधिकारियों का निधन देश के लिए बहुत बड़ी घटना है। इस दुखद घटना से सभी देशप्रेमी काफी आहत और दुखी हैं ,देश से प्रेम करने वाले सभी नागरिक गम में है,  सीडीएस बिपिन रावत की देशभक्ति की जितनी प्रशंसा की जाए,उतनी कम है। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक हर भजन जांगड़े,डॉक्टर तेज सिंह किराड़,पंडित गणेश प्रसाद उपाध्याय,श्रीमती प्रफुल्ला मुखी,शिव कुमार स्वामी,सुधा पाटिल,कुमार शंकर यशोदा, पंडितउमेश शर्मा,अशोक निषाद,कमल गर्ग,नरेंद्र बिलरवान,शंकर लाल कारपेंटर,कंचन राकेश जैफ,राजेश शर्मा,भुवन सिंह, चौधरी वीर सिंह,आदित्य नारायण उपाध्याय,जगदीश मीणा,बनवारीलाल मीणा,सुधीर सिन्हा,आरती ठाकुर,मोहम्मद वसीम कुरेशी,सुरेंद्र मेहरा,आर के पुरोहित,पंकज त्रिवेदी,मनीषा देवी,राजेश कटियार, के साथ ही प्रिंट व  इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े अनेकों कलमकारो ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के बैनर तले देश के अमर शहीदों को दी श्रद्धजलि न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के बैनर तले देश के अमर शहीदों को दी  श्रद्धजलि Reviewed by dainik madhur india on 2:13 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.