श्री जाम्भाणी भागवत कथा प्रारम्भ* *शहीद अमृता देवी बिश्नोई गौशाला ग्राम धनगांव मैं आज से जांभाणी भागवत कथा प्रारंभ हुई
*श्री जाम्भाणी भागवत कथा प्रारम्भ*
*शहीद अमृता देवी बिश्नोई गौशाला ग्राम धनगांव मैं आज से जांभाणी भागवत कथा प्रारंभ हुई*
*दैनिक मधुर इंडिया। शाहरुख बाबा जिला रिपोर्टर हरदा*
हरदा । साईं हरदा से भव्य स्वागत यात्रा प्रारंभ हुई साईं मंदिर के पास नवनिर्मित भवन अरविंद कुश्ती अखाड़ा का लोकार्पण किया।
यात्रा का हरदा वाशियो ने जगह जगह स्वागत किया
साईं मंदिर से चांडक चौराहे होते हुए यात्रा ग्राम सामरदा पहुंची जहां सभी ग्राम वासियो ने गुरुजी का जयघोष के सांथ स्वागत किया
श्री जंभेश्वर मंदिर नीमगांव मैं गुरु जी ने भगवान जंभेश्वर जी के दर्शन किये उपस्थित सभी ग्रामीणों ने गुरुजी का शाल श्रीफल से स्वागत किया ग्राम नीमगांव में यात्रा का प्रत्येक घर से ग्रामीणों ने स्वागत किया उंडावा स्थित राम मंदिर में गुरु जी ने श्री राम भगवान के दर्शन किए ग्राम छिड़गांव वासियों ने भी बढ़-चढ़कर गुरु जी का स्वागत किया
मध्यप्रदेश की धरती पर अपनी पहली कथा करने पधारे आचार्य सच्चिदानंद जी का साईं मंदिर से लेकर कथा स्थल ग्राम धनगांव तक तक जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ यात्रा में शामिल हुए सभी श्रद्धालुओं के भोजन प्रसादी की व्यवस्था आयोजन समिति डिंडा ग्रुप की ओर से ग्राम धनगांव में की गई भोजन प्रसादी के बाद श्री हनुमान मंदिर धनगांव से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई
कलश यात्रा समापन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने जय घोष किया समिति की ओर से आचार्य जी का और सभी संत मंडली का स्वागत किया गया
कथा प्रारंभ होने से पूर्व भारतीय सेना के प्रमुख बिपिन रावत एवं उनके साथ दुर्घटना में अपने प्राण गंवाने वाले सभी लोगों को कोरोना महामारी अपनों का साथ छोड़ जो लोक परलोक सिधार गए उन सभी को उपस्थित जन समूह एवं गुरु जी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की जांभाणी भागवत कथा के पहले दिन स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य ने अपनी मधुर अमृतवाणी से उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
पहले दिन गुरूजी ने जांभाणी भागवत शब्द की व्याख्या करते हुए बताया कि भागवत बहुत ही व्यापक शब्द है भगवान से जुड़ा हुआ हर शब्द भागवत के अंतर्गत आता है इसी प्रकार जांभाणी शब्द के भी व्यापक मायने हैं भगवान जंभेश्वर जी की जो वाणी है उसका हर एक शब्द जांभाणी के अंतर्गत आता है।
आज कथा का प्रथम दिन था स्वागत यात्रा के कारण कथा थोड़ी विलंब से प्रारंभ हुई।
कल से दोपहर ठीक 12:00 से कथा प्रारंभ होगी।
श्री जाम्भाणी भागवत कथा प्रारम्भ* *शहीद अमृता देवी बिश्नोई गौशाला ग्राम धनगांव मैं आज से जांभाणी भागवत कथा प्रारंभ हुई
Reviewed by dainik madhur india
on
4:42 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:42 AM
Rating:

No comments: