प्रकाश जायसवाल पर अगवा करने का लगा आरोप निकला झूठा* *भदनपुर अमगार निवासी राजेंद्र सिंह ने अपने बयान में पुलिस के सामने साफ कहा कि मुझे किसी प्रकाश जायसवाल द्वारा अगवा नहीं किया गया था
*प्रकाश जायसवाल पर अगवा करने का लगा आरोप निकला झूठा*
*भदनपुर अमगार निवासी राजेंद्र सिंह ने अपने बयान में पुलिस के सामने साफ कहा कि मुझे किसी प्रकाश जायसवाल द्वारा अगवा नहीं किया गया था।*
दीपक तिवारी ।।दैनिक मधुर इंडिया संवाददाता मैहर
मैहर। बदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अभी हाल ही में सोशल मीडिया समाचार पत्रों पर प्रकाश जायसवाल को लेकर झूठी खबर प्रकाशित की गई थी, जो कि पूर्ण तरीके से फर्जी और अफवाह फैलाने वाली थी भदनपुर इंडियन गैस एजेंसी के प्रकाश जायसवाल को बदनाम कर फंसाने की साजिश पर फिरा पानी, साजिश कर्ताओं की सारी कोशिशें हुई नाकाम। भदनपुर दक्षिण पट्टी अमगार निवासी राजेंद्र सिंह को 4 दिन से अगवा करने का आरोप प्रकाश जायसवाल के ऊपर इसके चाचा और बच्चियों ने लगाकर किसी के दबाव में गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, वह असत्य और झूठी है। दरअसल राजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति जितने दिन गुम रहा वह अपने खेत में ही था। उसने सारी असलियत को बयां करते हुए कहा कि मेरा चाचा कौशल सिंह जबरन किसी दलाल को मेरी जमीन बिच वाने में तुला हुआ है जबकि मैं अपनी जमीन नहीं बेचना चाहता हूं मेरे खाते में दलाल द्वारा पैसा डाला गया है जबकि उसका कोई आधार नहीं है क्यों डाला है मुझसे मेरी जमीन की रजिस्ट्री करा कर जबरन हड़पना चाहते हैं मेरे जमीन की सभी काग-जात और आधार कार्ड भी दलाल ही के पास है जो कि मैं शासन प्रशासन से मांग करता हूं कि मुझे मेरे कागजात वापस दिलाया जाए मैं अपनी जमीन नहीं बेचना चाहता इन दलालों को। इसी कारण से मैं अपने घर से बाहर खेत में ही रहता रहा। जब मुझे पता लगा कि मेरे चाचा और बच्चियों द्वारा थाने में गुम होने और प्रकाश जायसवाल के ऊपर अगवा करने का लालछन लगाए हैं तो वह खुद बदेरा थाने जाकर अपने बयान दर्ज करवाए और रिपोर्ट वापस ली हैं। जब राजेंद्र सिंह से पूछा गया तो उसने बताया कि किसी प्रकाश जायसवाल ने मुझे नहीं ले गया और ना ही अगवा किया हुआ था और रही बात पैसे की तो मैं किसी प्रकार से कोई भी पैसा लेकर घर से नहीं निकला। मेरे पास पैसे थे ही नहीं तो जाऊंगा कहां से लेकर। जिस भदनपुर पहाड़ निवासी प्रकाश जायसवाल के ऊपर राजेंद्र सिंह को अगवा करने के आरोप लगे थे उनसे भी जब इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने साफ मना करते हुए कहा कि मेरे द्वारा किसी को अगवा नहीं किया गया। जो भी खबर सोशल मीडिया अखबार और समाचार पत्रों पर छप रही है सब अवैध है मुझे बदनाम कर फंसाने की साजिश रची जा रही थी।
प्रकाश जायसवाल पर अगवा करने का लगा आरोप निकला झूठा* *भदनपुर अमगार निवासी राजेंद्र सिंह ने अपने बयान में पुलिस के सामने साफ कहा कि मुझे किसी प्रकाश जायसवाल द्वारा अगवा नहीं किया गया था
Reviewed by dainik madhur india
on
6:13 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:13 AM
Rating:

No comments: