ब्राह्मणों के प्रति अपशब्द बोलने पर भड़के युवा भारतीय आवाम एकता पार्टी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय *समाज को बांटने का कार्य कर रहे जीतन राम मांझी
ब्राह्मणों के प्रति अपशब्द बोलने पर भड़के युवा भारतीय आवाम एकता पार्टी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय
*समाज को बांटने का कार्य कर रहे जीतन राम मांझी
दैनिक मधुर इंडिया। ब्यूरो श्याम बदन कुशीनगर उतर प्रदेश।
गोरखपुर । भारतीय अवाम एकता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों के प्रति भड़काऊ बयान व अपमानजनक बोल पर काफी नाराजगी जताई है। ब्राह्मण समाज के पुरोहित कर्म करने वाले विप्र जनों के प्रति अप शब्दों का प्रयोग करने पर भड़के बाप के युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाडेय ने जीतन राम मांझी को तुछ्य सोच वाले प्राणी की श्रेणी में बताया.
कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि मांझी कि राजनीति समाज को बांटने तथा एक दूसरे जाति वर्ग के लोगों में फूट डालने का कार्य करती है.
इसकी सोच स्वार्थपन है,इस प्रकार से बड़बोले बोल घोर निंदनीय है जो आने वाले चुनाव में इसके व पार्टी के लिए घातक साबित होगा.
ब्राह्मण समाज का समर्थन करते के हुए कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि ब्राह्मण सभी जगह पूजे जाते हैं लेकिन ब्राह्मणों के पति इस प्रकार की सोच रखने वाले कुछ लोग जो मूर्खता कर रहें हैं वह अब भी अपने आदत से बाज नहीं आ रहे। जीतन राम मांझी कि नास्तिक प्रवृति के लोगों में गिनती होनी चाहिए जो कभी देवी देवताओं को नहीं मानते हैं पूजा नही करते। 
ब्राह्मणों का अपमान पूरे भारत के जितने भी ब्राह्मण लोग हैं यह बर्दाश्त नहीं करेंगे,समाज को एकजुट रखने के लिए सदैव ब्राह्मण समाज तत्पर था है और सदा रहेगा, समाज कि एकजुटता के लिए चाहे ब्राह्मण हो क्षत्रिय हो यादव हो कायस्थ हो निषाद हो या जितने भी भारत देश मे जाति के लोग है एक साथ हैं, इस अखण्डता को खण्डित करने के लिए जिसके कदम बढ़ेंगे काट दिये जायेंगे।  चंद राजनीतिक स्वार्थ हेतु इस तरह की बयान बाजी भारत देश में नहीं बर्दाश्त की जाएगी, यहां बसुधैव कुटूम्बकम को चरितार्थ किया जाता है। भारत सरकार व बिहार की नीतीश सरकार इस पर कठोर से कठोर कदम उठाएं. एनडीए से इनके गठबंधन को दर किनार करें, इस तरह के विचारधारा वाले लोग समाज में फूट डालने का काम करते हैं यह राजनीति के काबिल नहीं है घोर निंदा करता हूं एवं विरोध करता हूं आगे से अगर ऐसी कोई भी बयान बाजी आई तो चाहे ब्राह्मणों समाज हो या कोई भी जाति,हम सभी बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा प्रतिकार के रूप में घोर प्रदर्शन किया जाएगा।
ब्राह्मणों के प्रति अपशब्द बोलने पर भड़के युवा भारतीय आवाम एकता पार्टी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय  *समाज को बांटने का कार्य कर रहे जीतन राम मांझी
 Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
4:31 AM
 
        Rating:
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
4:31 AM
 
        Rating: 
       Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
4:31 AM
 
        Rating:
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
4:31 AM
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
No comments: