राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला अयोध्या में सम्मानित हुए जिले के शिक्षक लालबहादुर व राजीव कुमार

*राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला अयोध्या में सम्मानित हुए जिले के शिक्षक लालबहादुर व राजीव कुमार*

*दैनिक मधुर इंडिया । न्यूज़ गोविन्द गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ हरदोई*


हरदोई । आज एक दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन मूवमेंट आफ इंडिया एवं शांति फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक संगोष्ठी कार्यशाला अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी शोध संस्थान अयोध्या में आयोजित किया गया, जिसमें देश व प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी कला व संस्कृति में अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं।

इस शैक्षिक कार्यशाला में जनपद हरदोई के मॉडल प्राथमिक विद्यालय म्योनी (सुरसा) से लाल बहादुर गौतम ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर, ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले के चित्र स्वयं बनाकर अयोध्या शोध संस्थान के अध्यक्ष को प्रदान किए। सभी चित्रों को आर्ट ऑफ गैलरी के संग्रहालय में रखवाये गए। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कला के लिए शिक्षक लाल बहादुर गौतम, व ब्लॉक कोथावां से प्राथमिक विद्यालय थानगांव के शिक्षक राजीव कुमार को संस्थान की ओर से योगेश कुमार उप निदेशक अयोध्या शोध संस्थान, डॉ ओमप्रकाश वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र चम्फाई मिजोरम, कालीचरण भारती डायट प्राचार्य/उप निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्ती, डॉ. राजेश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा अंग वस्त्र मोमेन्टो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में कई जनपदों के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे।
राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला अयोध्या में सम्मानित हुए जिले के शिक्षक लालबहादुर व राजीव कुमार राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला अयोध्या में सम्मानित हुए जिले के शिक्षक लालबहादुर व राजीव कुमार Reviewed by dainik madhur india on 3:38 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.