उठाव नहीं होने से धान के रखने में आ रही समस्या, कस्टम मिलिंग में तेजी लाने की आवश्यकता
उदयपुर सरगुजा - रिपोर्टर विजेन्द्र प्रजापति
छत्तीसगढ़ ।सरगुजा। शासन के द्वारा इन दिनों किसानों से उचित मूल्य पर धान की खरीदी विभिन्न उपार्जन केंद्रों में की जा रही है ऐसे ही लखनपुर क्षेत्र के जमगला उपार्जन केंद्र में भी धान की खरीदी विगत 10 दिनों से की जा रही है जहां अभी तक टोटल धान खरीदी 8482.40 क्विंटल धान का खरीदी किया जा चुका है जिससे धान खरीदी से उपार्जन केंद्र में बने चबूतरा पूरी तरीका से भर चुका है अब इस उपार्जन केंद्र में धान खरीदी कर रखने की जगह नहीं होने से धान उपार्जन केंद्र प्रभारी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा यह भी है कि शासन नियमानुसार धान खरीदी कर 72 घंटे में धान का उठाव जरूरी होता है मगर यहां 10 दिन बीत जाने के पश्चात भी आज तक धान के उठाव नहीं होने से उपार्जन केंद्र में धान के रखने की समस्या आ रही है वर्तमान में किसानों से खरीदी गई धान को जमीन पर रखने को मजबूर हैं साथ ही यह भी है कि नियमानुसार उपार्जन केंद्र से धान के उठाव नहीं होने के कारण उपार्जन केंद्र के प्रबंधकों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए कुछ दिन पूर्व जिला कलेक्टर के द्वारा राइस मिलरों की बैठक कर कस्टम मिलिंग की समीक्षा की गई तथा कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के लिए सभी पंजीकृत राइस मिलरों को शीघ्र बैंक गारंटी कराने का निर्देश दिया गया था तथा राज्य शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ ही कस्टम मिलिंग भी शुरू करना है यह बात की गई थी लेकिन अभी तक उक्त उपार्जन केंद्र में धान का उठाव नहीं होने से धान रखने की समस्या उत्पन्न हो रही है साथ ही यदि 72 घंटा के अंदर धान का उठाव नहीं होती है तो उपार्जन केंद्र प्रभारियों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है एवं वर्तमान में बदलते मौसम को देखते हुए धान का उठाव किया जाना चाहिए यदि वर्तमान में तत्काल धान का उठाव नहीं किया जाता है तो उपार्जन केंद्रों में धान के रखने की भी समस्या उत्पन्न होगा
इस संबंध में धान उपार्जन केंद्र प्रभारी नासिर मोहम्मद के द्वारा बताया गया किसानों की धान खरीदी केंद्र में सभी सुविधा किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए इस का भरसक प्रयास कर रहे हैं|
संबंध में जिला विपणन अधिकारी आरपी पांडे ने बताया कि बफर लिमिट पूरा होने के बाद उठाव प्रारंभ हो जाएगा जमगला धान उपार्जन केंद्र का बफर लिमिट 12007 क्विंटल है यह पूरा होने के बाद उठाव प्रारंभ हो जाएगा|
उठाव नहीं होने से धान के रखने में आ रही समस्या, कस्टम मिलिंग में तेजी लाने की आवश्यकता
Reviewed by dainik madhur india
on
5:22 AM
Rating:

No comments: