आशिहारा कराटे इंटरनेशनल छत्तीसगढ़, तीन दिवसीय कराटे ग्रेडिंग परीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर

*आशिहारा कराटे इंटरनेशनल छत्तीसगढ़, तीन दिवसीय कराटे ग्रेडिंग परीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर*


दैनिक मधुर इंडिया।रिपोर्टर नारायण राठौर।


सक्ती/- आशियारा कराटे इंटरनेशनल सक्ति छत्तीसगढ़ भारत के द्वारा 24 एवं 26 दिसम्बर 2021 तीन दिवसीय कराटे ग्रेडिंग परीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पोरथा सक्ति में किया गया इस अवसर पर आशियारा कराटे इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल के प्रशिक्षु को शाखा प्रमुख एवं मुख्य प्रशिक्षक श्री स्नेहाशीष डे जी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवं ग्रेडिंग परीक्षा लिया गया।


 इस अवसर पर कुसुम यादव को ब्लैक बेल्ट से सेकण्ड डॉन ब्लैक बेल्ट, धनेश गोंड को ब्लैक बेल्ट से सेकण्ड डॉन ब्लैक बेल्ट बलराम किशन चौहान को ब्राउन बेल्ट से ब्लैक बेल्ट एवं सोमजीत चक्रवर्ती  ब्राउन बेल्ट से ब्लैक बेल्ट की ग्रेडिंग परीक्षा दिया गया प्रशिक्षण शिविर में 40 - 45 प्रशिक्षु को प्रशिक्षण दिया गया। 


ग्रेडिंग परीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में शाखा प्रमुख एवं परीक्षक श्री स्नेहाशिष डे जी के सहायक श्रीमती पुतुल डे (थर्ड डॉन ब्लैक बेल्ट), श्री मनी कुमार यादव (सेकण्ड डॉन ब्लैक) श्री एम. विकास देवांगन (सेकण्ड डॉन ब्लैक) श्री राजेश कुमार यादव (सेकण्ड डॉन ब्लैक) श्री मुकेश कुमार निषाद (ब्लैक बेल्ट) राजेन्द्र कुमार (ब्लैक बेल्ट) श्री शत्रुघ्न सिदार (ब्लैक बेल्ट) सुभाष यादव (ब्लैक बेल्ट) कुन्तला यादव (ब्लैक बेल्ट) का विशेष योगदान रहा।
आशिहारा कराटे इंटरनेशनल छत्तीसगढ़, तीन दिवसीय कराटे ग्रेडिंग परीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर आशिहारा कराटे इंटरनेशनल छत्तीसगढ़, तीन दिवसीय कराटे ग्रेडिंग परीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर Reviewed by dainik madhur india on 6:35 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.