संत गुरुघासीदास जी का नाम कारण हो बलौदा बाजार जिला निकाली गई भव्य सतनाम शोभा जागरूकता रैली
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । विवेक देशमुख ब्यूरो चीफ प्रमुख
छत्तीसगढ़ मस्तूरी। महान संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की 265 वीं जयंती के शुभ अवसर पर मस्तूरी विधान सभा में समस्त मानव समाज जिसमे सभी समाज के लोगो ने बड़ी हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से बाबा जी की जयंती मनाई बाबा जी के बताए रास्ते मनखे मनखे एक बरोबर के संदेश को लेकर मस्तूरी क्षेत्र के दो जगहों से रैलियां निकाली गई जिसमें समस्त मानव समाज ने बलौदा बाजार जिला को सन्त गुरुघासीदास जी के नाम करने की मांग करते हुए भव्य सतनाम शोभा यात्रा निकाला गया इन दोनों रैलियों में कई अनूठी अखाड़ा झलकियां एवम पंथी नृत्य देखने को मिला जगह जगह यह सतनाम शोभा यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया गया स्वगात में सतनामी समाज के साथ साथ सभी समाज के लोगो ने बाबा गुरुघासीदास जी के बताए रास्ते मनखे मनखे एक बरोबर के संदेश को अपनाते हुए भाई चारे से सादगी पूर्वक यह शानदार रैली का आगाज हुआ एवम सफल तरीके से समापन हुआ समापन के पश्चात रैली प्रभारी इंजी.दीपक बंजारे संजय जांगड़े एवम दिनेश भारती ने समस्त मानव समाज का आभार प्रगट किया सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने बड़ी हर्षोल्लास के साथ एक साथ सभी ने एक ही कार्यक्रम में एक साथ समिल्लित होकर बाबर जी के बताए रास्ते में चलने की बात कही है उनको सहराते हुए सभी समाज के लोगो का आभार प्रगट किया व हाथ जोड़ कर अपील किये की सामाजिक एकजुटता के साथ साथ बाबा जी के बताए रास्ते मनखे मनखे एक बरोबर का उपदेशों का पालन करे व भाई चारे बनाये ।
संत गुरुघासीदास जी का नाम कारण हो बलौदा बाजार जिला निकाली गई भव्य सतनाम शोभा जागरूकता रैली
Reviewed by dainik madhur india
on
4:54 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:54 AM
Rating:

No comments: