देवरी तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी को बदनाम करने की कोशिश। प्रिंट करवा कर जगह जगह फेकी काम करवाने की रेट लिस्ट।
देवरी तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी को बदनाम करने की कोशिश।
प्रिंट करवा कर जगह जगह फेकी काम करवाने की रेट लिस्ट।
दैनिक मधुर इंडिया ।कृष्णपाल भारके उदयपुरा।
रायसेन । जिले के अंतरगत आने वाली देवरी तहसील के तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बदनाम करने की कोशिश की आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने काम करवाने की रेट लिस्ट बनाकर देवरी की अधिकतर दुकानों में रात के समय में डालदिया प्रिंट में लिखा है की जब से देवरी तहसील में छोटेगिरी तहसीलदार बनकर आये हैं तब से तहसील की जनता लूट से परेशान हैं राशन कार्ड से लेकर रेत ट्राली रजिस्ट्री नामांतरण धमकाकर पैसे लेना जैसे गंभीर आरोप लगाये है।हमारे संवाददाता द्वारा जब तहसीलदार छोटेगिरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है उन्होंने बताया कि जब से में देवरी तहसील आया हु तब से अवैध काम पूर्णता प्रतिबंधित हो गए हैं जिसके चलते गलत काम करने वाले लोग भी काफी खफा हैं गलत काम करने के लिए दबाव बनाने के कारण किसी ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की है।
देवरी तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी को बदनाम करने की कोशिश। प्रिंट करवा कर जगह जगह फेकी काम करवाने की रेट लिस्ट।
Reviewed by dainik madhur india
on
3:45 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
3:45 AM
Rating:

No comments: