नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में कुछ भी हो जाये, पर आप उसकी सूचना थाने को मत दीजिये, क्योकि सूचना देने वाले से ही पुलिस करती है अनेको सवाल*
*नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में कुछ भी हो जाये, पर आप उसकी सूचना थाने को मत दीजिये, क्योकि सूचना देने वाले से ही पुलिस करती है अनेको सवाल*
दैनिक मधुर इंडिया । ब्यूरो श्याम बदन कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश। लगभग 6:30pm पर नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर में स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के सामने गन्ना लदी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली NH 28बी पर ही नियम विरूद्ध खड़ी थी।*
खड्डा थानाक्षेत्र के मठिया गांव निवासी एक व्यक्ति बाइक से अपने किसी रिश्तेदार के वहा जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर गन्ना लदी हुई ट्राली से टकराकर घायल हो गया।एक व्यक्ति के द्वारा थाने पर इसकी सूचना दिया गया, मौके पर पहुचे पुलिसकर्मियों ने सूचना देने वाले से ही जबाब सवाल करने लगे, और ट्रैक्टर ट्राली को जाने दिया।*
कार्यवाही क्या हुई पूछने पर बगैर बताये ही चले गये .
जबकि उसी जगह पर पूर्व में अनेको घटना हो चुकी है ।
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में कुछ भी हो जाये, पर आप उसकी सूचना थाने को मत दीजिये, क्योकि सूचना देने वाले से ही पुलिस करती है अनेको सवाल*
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
9:38 AM
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
9:38 AM
 
        Rating: 

No comments: