जनसुनवाई में आवेदकों ने मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्‍त व छात्रवृत्ति संबंधी प्रस्तुत किए आवेदन

*जनसुनवाई में आवेदकों ने मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्‍त व छात्रवृत्ति संबंधी प्रस्तुत किए आवेदन*


दैनिक मधुर इंडिया । विशेष संवाददाता रेखा चौधरी


अनूपपुर/ नागरिकों की समस्याओं के निवारण हेतु आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में आयोजित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर (विकास) एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने दूरदराज से आए लोगों के आवेदन प्राप्त किए तथा संबंधितों के आवेदनों को आवश्‍यक कार्यवाही हेतु दर्ज कर प्रकरण विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किए गए हैं। 
    
    जनसुनवाई कार्यक्रम में नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्र. 11 निवासी चन्द्रभूषण श्रीवास्तव ने नगरपालिका अनूपपुर द्वारा लगाए गए नल कनेक्षन को सुधरवाकर जल की व्यवस्था प्रदान कराने के संबंध में, ग्राम धिरौल के प्रकाश पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा में काउ ब्रेकर का निर्माण किए जाने पर राशि भुगतान कराए जाने, मजदूरों ने जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चोंड़ी के पोट्टा टोला में मुख्य मार्ग से षिवदास सिंह गोंड़ के घर तक पीसीसी रोड निर्माण में दो माह का किए गए मजदूरी का भुगतान कराए जाने, संस्कार विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर के एलएलबी तृतीय वर्ष के समस्त अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति दिलाए जाने, जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पोंड़ी निवासी रामप्रसाद केवट ने बैंक खाता में सुधार कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूसरी किस्त दिलाने, ग्राम दुलहीबाध तहसील कोतमा के रामचरण पाव ने उनकी जमीन को फर्जी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री कराने एवं विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के शा. माध्यमिक विद्यालय बसनिहा की माध्यमिक शिक्षक सुनीता सिंह मरावी ने पंचायत चुनाव हेतु लगाई गई ड्यूटी हेतु बैंक खाता नम्बर सुधरवाने के संबंध में आवेदन दिए।
जनसुनवाई में आवेदकों ने मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्‍त व छात्रवृत्ति संबंधी प्रस्तुत किए आवेदन जनसुनवाई में आवेदकों ने मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्‍त व छात्रवृत्ति संबंधी प्रस्तुत किए आवेदन Reviewed by dainik madhur india on 7:59 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.