*मुफ़्फ़रनगर में दंगा करने वालों को सपा ने हवाईजहाज़ में घुमाया नरेश अग्रवाल* *हर बार मुझे हराने के सपने देखने वाले विरोधी स्वयं हार जाते है नितिन अग्रवाल* *देश मे अब सेक्युलरिज्म नही बल्कि हिंदुत्व चलेगा सौरभ मिश्र*
*मुफ़्फ़रनगर में दंगा करने वालों को सपा ने हवाईजहाज़ में घुमाया नरेश अग्रवाल*
*हर बार मुझे हराने के सपने देखने वाले विरोधी स्वयं हार जाते है नितिन अग्रवाल*
*देश मे अब सेक्युलरिज्म नही बल्कि हिंदुत्व चलेगा सौरभ मिश्र*
*दैनिक मधुर इंडिया । न्यूज़ गोविन्द गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ हरदोई*
हरदोई । 11 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश में कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां जिले में पूरे शबाब पर पहुंच गई है और सभी राजनैतिक दलों ने अपनी तैयारियों के कील कांटो को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। शनिवार को नगर के श्रीशचंद्र बारात घर मे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल, सदर विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने भाग लिया। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, पूर्व विधायक धर्मज्ञ मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, माधौगंज नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामप्रकाश शुक्ला सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे जिन्होंने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अपने विचार भी रखे।
*बोले विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल*
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि हरदोई का आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहा और मुझे गर्व है मैंने आज कुछ जो कुछ भी हासिल किया वह हरदोई की जनता की बदौलत ही हासिल किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि हरदोई जिले के सबसे बड़े नेता का पुत्र होना उनके लिए गर्व की बात है और 12 साल के राजनीतिक जीवन में आप सभी लोगों का प्रेम व आशीर्वाद मुझे मिला है जिसके लिए मैं आपका एहसान कभी भी उतार नहीं सकता हूं। मैंने केवल हरदोई के विकास के लिए राजनीति की है और मैं हमेशा अपनी हरदोई के लिए काम करना चाहता हूं। मैं अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर अपने साथियों को आगे बढ़ाना चाहता हूं और जब मैं 2008 में पहली बार विधायक बना तो अपने छोटे से कार्यकाल में पूरा प्रयास किया कि मैं अपने पिता का आशीर्वाद व नौजवान साथियों का सहयोग लेकर हरदोई के लिए कुछ बेहतर कर सकूं जिसके लिए मैंने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया। मेरी प्राथमिकता हमेशा रही कि मैं हरदोई का विकास कर सकूं और लोगों को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकूं। चुनाव आने वाला है और हर बार विरोधी मुझे हराने के लिए जुट जाते हैं। मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि जो मुझे हराने के लिए हरदोई में चुनाव लड़ने आ रहे हैं वह हरदोई की जनता को बताएं कि कोरोनाकाल में वह नेता कहां थे। कौन ऐसा नेता हरदोई में है जिसने कोरोनाकाल में हरदोई की जनता के साथ खड़ा रहने का काम किया। अपने छोटे से कार्यकाल में हरदोई के विकास के लिए मैंने पूरा प्रयास किया
*बोले पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल*
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बोलते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि बिहार आसाम की आबादी में अप्रत्याशित बदलाव हुआ है इसलिए caa कानून बेहद जरूरी है। अफगानिस्तान से 150 हिन्दू शुक्रवार को वापस आये इससे पता चलता है कि क्यों caa कानून भारत के लिए जरूरी है। घाटी में चुन चुन कर हिंदुओं की हत्या की गई। सबसे ज्यादा गौशाला वैश्य समाज ने बवनाई हैं और ब्राह्मण वैश्य अगर एक हो जाएं चुनाव जीतने के लिए किसी दूसरे की आवश्यकता ही नही रह जायेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि गाय बढ़ती संख्या से परेशान होने वाले क्या गाय कटना स्वीकार कर सकते हैं। जब श्री अग्रवाल ने यह लोगों से पूछा क्या गाय कटना स्वीकार करोगे, जबाब में गूंजे नही नही के नारे। आज चुनाव के लिए वोट मांगने या विकास कार्य गिनाने नही आया हूँ, चुनाव जीतने के लिए हमारे कार्यकर्ता एक्सपर्ट है इसलिए ही हम पर हमेशा बूथ कैप्चरिंग का आरोप विरोधी लगाते हैं। टिकट दिलाने में मेरी कोई भूमिका नही लेकिन अच्छे लोग चुनाव लड़ें इसके लिए प्रयास करता रहता हूँ। लोग कहते थे कि आप भाजपा में क्यों नही आ जातेऔर जब मैं भाजपा में आ गया तब भी मेरा विरोध हो रहा है। भाजपा को हमारी जरूरत थी और हमें भाजपा की इसलिए मैं भाजपा में आ गया। हरदोई में अधिकतर लोग हम से जुड़े है। खनन माफियाओं ने एसडीएम पर हमला किया, सब पर कड़ी कार्यवाही हुई क्योकि भाजपा सरकार में गुंडे माफियाओं की कोई जगह नही है। हरदोई में मुसलमान भी हमारे साथ है और हिन्दू भी साथ है। इतिहास में पन्ने में जब जब हरदोई का नाम आएगा मेरा नाम हमेशा आएगा। मुफ़्फ़रनगर में दंगा करने वालों को सपा ने हवाईजहाज़ में घुमाया और दंगाईयों को बचाने का काम मुलायम सिंह ने किया। आजम खान पर कटाक्ष करते हुये कहा कि हमारे विरोधी रामपुर की बिल्डिंग के नीचे फोटो खिंचाकर विरोध करते थे। जब हकीम हम है तो इलाज रामपुर में कहां, जब दर्द हमने दिया तो इलाज भी हम भी करेंगे। सपा गठबंधन पर करारा हमला करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि किराए के सैनिको से लड़ाई नही जीती जाती है। बंगाल में कत्लेआम कराने वाली ममता तीसरे मोर्चे की लीडर बनने की सपने देख रही हैं। caa से देश के बाहर रहने वाले हिंदुओ को भारत मे स्वतः नागरिकता मिलेगी। सड़कों के निर्माण व बिजली के मामले में योगी सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि राममंदिर भारत मे नही बनेगा तो क्या श्रीलंका में बनता। 700 साल मुगलों ने हम पर राज किया। मुसलमानों की पांचवी से छठी पीढ़ी मुसलमान ही निकलेगी। जो समझे वह समझे और जो न समझे वह अनाड़ी है। किसानों सम्मान दिलाने का काम पीएम मोदी ने किया, किसान सम्मान निधि से किसानों का सम्मान बढ़ा है और किसान बिल वापस लेकर पीएम ने बता दिया कि किसान का असली हितैषी कोई है तो वह पीएम मोदी ही है। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय मिश्रा सहित कई लोगों की हत्या के मामले में मेरा नाम हमेशा लिया जाता है। हमारा काम क्या केवल कत्ल कराना ही रह गया है और अगर हमने कत्ल कराए तो हमारे नाम आज तक कोई एफआईआर क्यों नही दर्ज हुई। आरोप लगाने वाले तो आरोप लगाते ही रहेंगे।
*बोले भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा*
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि मुसलमानों के लिए कई देश है लेकिन हिंदुओं के लिए कोई देश नही है। हिंदुओ के लिए न कोई दूसरा देश और न कोई पार्टी। मुसलमानों को दिक्कत होगी तो तमाम देश है लेकिन हिंदुओं को समस्या होगी तो उनके लिए कोई देश नही है जहां हिन्दू जा सके। पीएम मोदी ने सभी को हिंदुत्व से जोड़ दिया इसलिए सेक्युलरिज्म की राजनीति करने वाले जातिवाद का कार्ड खेल रहे है। एमएलसी राजपाल कश्यप का जिक्र करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि उन्होंने शाहाबाद की एक मीटिंग के दौरान सवर्णों को बुरा भला कहा जिसकी जानकारी एक सपा कार्यकर्ता के जरिए उन्हें मिली है। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि जहां पर मुसलमानों की संख्या कम होती है वहा सेक्युलरिज्म जिंदा रहता है और जैसे ही मुसलमानों की संख्या बढ़ जाती है सेक्यूलरिज्म का कीड़ा मर जाता है। अफगानिस्तान में हिंदुओं को खूबसूरत बीबी और तमाम संपत्तियों को छोड़कर भागने के लिए विवश होना पड़ा।देश मे अब सेक्युलरिज्म नही बल्कि हिंदुत्व चलेगा।
*मुफ़्फ़रनगर में दंगा करने वालों को सपा ने हवाईजहाज़ में घुमाया नरेश अग्रवाल* *हर बार मुझे हराने के सपने देखने वाले विरोधी स्वयं हार जाते है नितिन अग्रवाल* *देश मे अब सेक्युलरिज्म नही बल्कि हिंदुत्व चलेगा सौरभ मिश्र*
Reviewed by dainik madhur india
on
4:53 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:53 AM
Rating:



No comments: