यूनाइटेड प्रेस क्लब अकोदिया,गुलाना तहसील अध्यक्ष देवकरण झाझा के वाहनों को बदमासो ने बनाया निशाना धारदार हथियार के साथ होंडा सिटी कार ओर मोटर साइकिल को पूरी तरह किया क्षतिग्रस्त
यूनाइटेड प्रेस क्लब अकोदिया,गुलाना तहसील अध्यक्ष देवकरण झाझा के वाहनों को बदमासो ने बनाया निशाना
धारदार हथियार के साथ होंडा सिटी कार ओर मोटर साइकिल को पूरी तरह किया क्षतिग्रस्त
दैनिक मधुर इंडिया । शुजालपुर से अशोक मीणा
शाजापुर । जिले के अकोदिया थाना अंतर्गत ग्राम बोलाई के बदमाशों ने वरिष्ठ पत्रकार एवं यूनाइटेड प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष देवकरण झाझा की हौंडा सिटी कार पर किया पथराव और धारदार हथियार से किया वार पत्रकार की पल्सर बाइक ओर कार भाई अरविंद्र के घर पर खड़ी थी रात करीबन 10:00 बजे बोलाई के लोग 25 से 30 मोटरसाइकिल लेकर आए और घर के सामने खड़ी कार और मोटरसाइकिल पल्सर पर तलवार और फरसे से गाड़ी को तोड़फोड़ की गई उसके बाद कुछ लोग ग्राम वीर भारती मोहल्ला मखावद में आकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और उनके घर के दरवाजे एवं खिड़कियां तोड़ने लगे महिलाओं ने कुछ लोगों को पहचाने हैं जो कि हमलावर के साथ थे
महिलाओं का कहना है कि मनीष धोबी पिता श्याम धोबी उसका भाई, पुष्पेंद्र जादौन लक्ष्मण सिंह जादौन लक्ष्मण सिंह का भाई बड़े यह सभी लोग हमलावर लोगों के साथ में थे
जब पत्रकार और अन्य लोगों ने हंड्रेड डायल पर कॉल किया गया उसके बाद हंड्रेड डायल घटनास्थल पर पहुंची वहां पहुंचकर हंड्रेड डायल में आए पुलिस जवान ने घटना का मुआयना किया वहां का वीडियो बनाया गया वही पत्रकार और अन्य लोग थाने पहुंच कर लिखित में एक आवेदन दिया और आश्वासन दिया गया अकोदिया थाना प्रभारी के द्वारा सुबह तक मामला दर्ज नही किया गया वही पत्रकार के परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुवे थाना परिषर पर धरना भी दिया
थाना प्रभारी रमेश आवासीय ने बताया की रात को मखवद में कुछ लोगो द्वारा तोड़ फोड़ की गई जीस का आवेदन आया है आवेदन की जांच की जा रही है
पत्रकार देवकरण झंझा ने बताया की रात को करब 9/10 बजे के करीब 20/25 लोग धार दार हतियार लेकर आए ओर मेरी कार , मोटर साइकिल पर हमला बोला दिया दोनों गाड़ियों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे मुझे काफी नुकसान हुआ है वही आए दिन हमारे मोहल्ले में इस तरह की घटनाएं होती रहती है और पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है
ओर थाना प्रभारी ने कहा की पहले जांच करेंगे उस के बाद एफआईआर करेंगे
यूनाइटेड प्रेस क्लब अकोदिया,गुलाना तहसील अध्यक्ष देवकरण झाझा के वाहनों को बदमासो ने बनाया निशाना धारदार हथियार के साथ होंडा सिटी कार ओर मोटर साइकिल को पूरी तरह किया क्षतिग्रस्त
Reviewed by dainik madhur india
on
3:05 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
3:05 AM
Rating:



No comments: