कानून व्यवस्था हेतु ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल में पुलिस चौकी की दरकार
दैनिक मधुर इंडिया । पंकज कटारे
डिंडौरी। जिले का एतेहासिक महत्व रामनगर के प्राचीन किलों की वजह से है जहाँ मुख्यमंत्री एवं उपराष्ट्रपति भी आदि उत्सव में पधार चुके हैँ धार्मिक दृष्टिकोण से चौगान के जवारे पूरे जिले में प्रसिद्ध हैं आसपास काफ़ी सघन ग्राम हैं जो मुख्यालय से एवं सम्बंधित थाने से काफी दूरी पर हैं ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के कारण रामनगर महत्वपूर्ण ग्राम की श्रेणी में हैआसपास भी सघन जनसंख्या वाले ग्राम हैं घटना दुर्घटना की स्थिति में पुलिस प्रशासन का शीघ्र वहां पहुंचना संभव नहीं हो पता, वहां पर होने वाले आयोजनों में भी पुलिस प्रशासन की व्यापक व्यवस्था लगती है
इन्हीं सब बातों को दृष्टिगत रखते हुए मंडला पुलिस अधीक्षक से निवेदन है की रामनगर में एक पुलिस चौकी की स्थापना की जाये जिससे कानून व्यवस्था ऐतिहासिक महत्व की ईमारतों एवं आमजन की सुरक्षा मज़बूत हो सके, इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गजेंद्र सिंह कँवर से बात करने पर उन्होंने भी रामनगर में पुलिस चौकी की आवश्यकता को निहायत ही जरुरी बताया उन्होंने कहा की कानून की दृष्टि एवं आमजन की सुरक्षा हेतु इस स्थान पर चौकी की स्थापना उचित प्रतीत होती है
कानून व्यवस्था हेतु ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल में पुलिस चौकी की दरकार
Reviewed by dainik madhur india
on
2:25 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:25 AM
Rating:


No comments: