डॉ. प्रियंका अंतर्राष्ट्रीय सम्मान "विश्व राम संस्कृति सम्मान" से सम्मानित कार्यक्रम में डॉ. प्रियंका के ग़ज़ल-संग्रह "अनमना सा रिश्ता" का विमोचन भी किया गया ।

डॉ. प्रियंका अंतर्राष्ट्रीय सम्मान "विश्व राम संस्कृति सम्मान" से सम्मानित
           
कार्यक्रम में डॉ. प्रियंका के ग़ज़ल-संग्रह "अनमना सा रिश्ता" का विमोचन भी किया गया ।
             

दैनिक मधुर इंडिया।संपादक प्रदीप मिश्रा।


दिल्ली । "साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था" मुंबई एवं अंतर्राष्ट्रीय पाक्षिक पत्रिका "चाणक्य वार्ता" के संयुक्त तत्वाधान में "विज्ञान भवन" दिल्ली के "प्लेनरी हॉल" में "राम कथा में सुशासन" विषय पर "अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार" का आयोजन किया गया ।



"साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था" द्वारा श्री राम भगवान पर आधारित  55 खंडकाव्यों की श्रंखला प्रकाशित करने की योजना है, जिसमें श्री राम भगवान पर आधारित लेख/लोकगीत/ कविताएँ/ कथाएँ आदि संग्रहित किए जाएँगे । 
इस खंडकाव्य का प्रथम अंक प्रकाशित हुआ जिसके विमोचन और संस्था से जुड़े विशिष्ट सदस्यों के सम्मान हेतु भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे भारत सरकार के संस्कृति पर्यटन व डोनर मंत्री "जी. किशन रेड्डी" एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पर्यावरण मंत्री श्री "अश्विनी कुमार चौबे" जी रहे । 

विशिष्ट अतिथि के रूप में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सांसद लोकसभा, स्वामी परिपूर्णानंद हैदराबाद, पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉ. श्याम सिंह शशि चांसलर रोमा विश्वविद्यालय,  श्री विजय गोयल उपाध्यक्ष गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति, श्री ओम प्रकाश धनकड़ अध्यक्ष भाजपा हरियाणा प्रदेश आदि उपस्थित रहे ।

उक्त कार्यक्रम में जिले की वरिष्ठ साहित्यकार, प्रकाशक एवं संस्थापक डॉ. प्रियंका त्रिपाठी भी उपस्थित रहीं, जहाँ उन्हें "विश्व राम संस्कृति सम्मान" से सम्मानित किया गया । साथ ही सभी विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में डॉ .प्रियंका के ग़ज़ल संग्रह "अनमना सा रिश्ता" का विमोचन भी किया गया ।

जिले के लिए गर्व की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के भव्य आयोजन में डॉ. प्रियंका को आमंत्रित कर उन्हें उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया ।
डॉ. प्रियंका अंतर्राष्ट्रीय सम्मान "विश्व राम संस्कृति सम्मान" से सम्मानित कार्यक्रम में डॉ. प्रियंका के ग़ज़ल-संग्रह "अनमना सा रिश्ता" का विमोचन भी किया गया । डॉ. प्रियंका अंतर्राष्ट्रीय सम्मान "विश्व राम संस्कृति सम्मान" से सम्मानित             कार्यक्रम में डॉ. प्रियंका के ग़ज़ल-संग्रह "अनमना सा रिश्ता" का विमोचन भी किया गया ।              Reviewed by dainik madhur india on 10:00 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.