नानी बाई का मायरा कथा का आज समापन राज गुरु आंबाराम जी के मुखाग्र बिंदु से हुआ आयोजन

नानी बाई का मायरा कथा का आज समापन 

राज गुरु आंबाराम जी के मुखाग्र बिंदु से हुआ आयोजन 

दैनिक मधुर इंडिया । अशोक मीणा


शुजालपुर । ग्राम बावड़ी खेड़ा में गुरु कृपा सेवा समिति द्वारा ग्राम में तीन दिवसीय  नानी बाई के मायरे की कथा का आयोजन किया गया कथा गायत्री परिवार के राज गुरु अंबाराम जी के मुखाग्र बिंदु से पावन कथा का वाचन किया गया कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में  भक्त गण उपस्थित रहे कथा में नानी बाई को मायरो भरने नर्षी मेहता जी आए और साथ में द्वारिका थीस ने आकर नानी बाई का  मायरा भरा कार्यक्रम के समापन के बाद राज गुरु अंबाराम जी द्वारा सेना के कप्तान विपिन रावत ओर उन के साथ दुर्घटना में   शहीद हुए सभी सेना के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम गुरु कृपा सेवा समिति के राजेश मीणा सीताराम मीणा जगदीश मीणा संतोष मीणा राहुल मीणा मानिश मीणा अंतर सिंग मीणा , प्रहलाद सिंह मीणा रमेश मीणा शुभाष मीणा बाबू लाल मीणा , हीरालाल मीणा एवं समस्त समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नानी बाई का मायरा कथा का आज समापन राज गुरु आंबाराम जी के मुखाग्र बिंदु से हुआ आयोजन नानी बाई का मायरा कथा का आज समापन   राज गुरु आंबाराम जी के मुखाग्र बिंदु से हुआ आयोजन Reviewed by dainik madhur india on 4:10 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.