राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन रायपुर रेलवे रही विजेता तो बिलासपुर रही उपविजेता

राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

रायपुर रेलवे रही विजेता तो बिलासपुर रही उपविजेता

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । विवेक देशमुख ब्यूरो चीफ प्रमुख


छत्तीसगढ़ बिलासपुर। दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल का आयोजन वॉलीबॉल क्लब मस्तूरी के तत्वाधान में आयोजित किया गया था जिसमें राज्य भर से 35 टीमों ने भाग लिया जिसमें सोमवार को  सेमी फाइनल का मुकाबला हुआ सेमीफाइनल के बाद रायपुर रेलवे की टीम एवं बिलासपुर के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ इस मुकाबले में रायपुर वॉलीबॉल की टीम बिलासपुर को पराजित कर विजेता रही इसके पूर्व बिलासपुर विजेता था। फाइनल मुकाबले के पहले पंडरिया रायगढ़ के बीच तीसरे चौथे स्थान के लिए जबरदस्त मुकाबला हुआ फाइनल मैच देखने के लिए मस्तूरी  में भारी भीड़ रही प्रथम पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कृत राघवेंद्र सिंह के द्वारा शील्ड एवं नगद पुरस्कार दिया गया
द्वितीय पुरस्कार बिलासपुर को यजुवेंद्र सिंह के द्वारा एवं तृतीय पुरस्कार किनम पटेल के द्वारा
चतुर्थ पुरस्कार स्वर्गीय दुर्गा सहाय अवस्थी के स्मृति में मक्कू अवस्थी के द्वारा नगद पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान किया गया
प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया
इस प्रतियोगिता में वालीवाल राष्ट्रीय टीम के दीपेश सिन्हा मुख्य अतिथि थे
विशिष्ट अतिथियों में राघवेंद्र सिंह चंदेल, नारायण राठौर प्रमोद अवस्थी गोविंद जेसवानी, धीरेंद्र राठौर, सुधीर देशमुख, डब्बू राठौर, प्रभात अवस्थी, संतोष शुक्ला बसंत गुप्ता थे।

वॉलीबॉल क्लब  के अध्यक्ष मोनू राठौर, सोनू राठौर, सोमु राठौर, मनीष अवस्थी, रामू प्रजापति दीपू बंगाली, गज्जू निर्नेजक, योगेश प्रजापति, ओमी राठौर सनी राठौर, रघु शुक्ला, राधे मोहन शुक्ला, गोल्डी अभय ऋषभ मनीष राजा हितेंद्र साहू गोवर्धनश्रीवास थे।
कमेंट्री के लिए भगवती शुक्ला सुधीर राठौर एवं दिलीप यादव रहे
स्कोरर में आशीष थे
राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन रायपुर रेलवे रही विजेता तो बिलासपुर रही उपविजेता राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन  रायपुर रेलवे रही विजेता तो बिलासपुर रही उपविजेता Reviewed by dainik madhur india on 5:18 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.