*खनिज रेत, पत्थर, गिट्टी के प्रकरणों से वसूला गया साढ़े आठ लाख से भी अधिक का जुर्माना*
दैनिक मधुर इंडिया। संपादक प्रदीप मिश्रा
अनूपपुर/ म.प्र. शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन अनुसार खनिज विभाग द्वारा 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक खनिज विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए खनिज रेत के 7 प्रकरणों का निराकृत कर 70 हजार रुपये, खनिज पत्थर के कुल 12 प्रकरणों का निराकरण कर 7 लाख 16 हजार 500 रुपये एवं खनिज गिट्टी के 3 प्रकरणों के निराकरण में 78 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए खनि अधिकारी सुश्री आशा लता वैद्य ने बताया है कि माह नवम्बर 2021 में खनि विभाग द्वारा 8 लाख 64 हजार 500 रुपये की जुर्माना वसूली कर राशि शासकीय कोष में जमा कराई गई है।
खनिज रेत, पत्थर, गिट्टी के प्रकरणों से वसूला गया साढ़े आठ लाख से भी अधिक का जुर्माना
Reviewed by dainik madhur india
on
4:18 AM
Rating:

No comments: