*नमो नमो महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा रीपू सिंह के द्वारा शीतू कोहली को लखनऊ युवा का दिया गया पदभार*
*नमो नमो महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा रीपू सिंह के द्वारा शीतू कोहली को लखनऊ युवा का दिया गया पदभार*
दैनिक मधुर इंडिया न्यूज़
उत्तरप्रदेश । नमो नमो महिला मोर्चा भारत देश का सबसे बड़ा संगठन है इस संगठन में सदस्यता व पदभार के लिए आए दिन बढ़ोतरी देखने को मिलती है कारण यह है कि जो इस संगठन का सदस्य व पदाधिकारी है उसे जो जिम्मेदारी दी जाती है उसका पूर्ण रूप से निर्वाहन करता है पदाधिकारी के इस जिम्मेदारी के कारण सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में सरकार को भी काफी मददगार साबित हुई है और हर गरीब को उसका हक मिला है इस संगठन में जितने भी ग्राम व शहर हैं उन सब गांव और शहरों में हमारा संगठन तेजी से बढ़ रहा है इसी क्रम में नमो नमो महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीपू सिंह ने शीतू कोहली को लखनऊ से जिला युवा मंत्री पद भार देकर उनकी जिम्मेदारियां बढ़ा दी है डिंपल यादव ने रीपू सिंह और पूरी टीम को जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। दिव्यांशी शुक्ला अनीता यादव नेहा मिश्रा अन्य बहनों ने बधाई दी
*नमो नमो महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा रीपू सिंह के द्वारा शीतू कोहली को लखनऊ युवा का दिया गया पदभार*
Reviewed by dainik madhur india
on
10:07 PM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
10:07 PM
Rating:

Right now
ReplyDelete