पचमढ़ी संजय गांधी संस्थान में विभाग के संचालक की चल रही है हिटलर शाही ।
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । समाचार , पचमढ़ी से सुरेंद्र बान की रिपोर्ट ।
पचमढ़ी। ग्रामीण युवा नेतृत्व विकास संजय गांधी संस्थान पचमढ़ी के संचालक वीरेंद्र त्रिपाठी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर इकबाल खान द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश ठाकुर को लगातार इस बात को लेकर परेशान किया जाता रहा है , की वह फरेबी बिलों पर हस्ताक्षर करने के लिए मना कर देता है , उसे शराबी गोंड गवार जैसे शब्दों का प्रयोग कर भी तंगाया जाता रहा है ।
वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविंद अग्रवाल एवं पत्रकार सुरेंद्र बान व पत्रकार जावेद कुरेशी को विश्वस्त सूत्रों द्वारा संजय गांधी संस्थान के संचालक वीरेंद्र त्रिपाठी के हिटलर शाही कारनामों की जानकारी मिली तुरंत ही तीनों ने मिलकर मौके स्थल का निरीक्षण करना उचित समझा संस्थान पहुंचते ही हमने देखा लगातार हरे पेड़ों को पहले से ही काटकर लगभग 60 क्विंटल गीली लकड़ी एकत्रित कर छुपा कर रखी गई एवं कंप्यूटर ऑपरेटर इकबाल खान के सरकारी आवास पर भी अधिक मात्रा में गीली पेड़ों को काटकर लकड़ियों का ढेर जमा था ।
संस्थान में उपस्थित बाबू तनवानी जी से पूछा कि ये लकड़ी कोंन कटवा रहा है, बिना जांचे परखे अधूरी जानकारी के बाबू ने सांडा विभाग का नाम ले दिया , तभी पत्रकार जावेद कुरैशी ने साडा को फोन लगाकर जानकारी ली, और बाबू मौके पर साडा के उच्च अधिकारी द्वारा फटकार लगी । संजय गांधी संस्थान के संचालक 2 घंटे पश्चात आए उनसे हमने जानना चाहा कि यह गीले पेड़ क्यों काटे जा रहे हैं। साहब ने कहा आप सभी कोन है, साहब ने उचित उत्तर ना देते हुए, हम सभी से अभद्र व्यवहार मैं बातचीत करना शुरू कर दिया । जिनके वीडियो एवं फोटो हमने तुरंत ही बनाए , व स्थानीय थाने में उनके नाम की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई , एवं रेंज ऑफिसर फॉरेस्ट श्री उमेश मारू द्वारा वनपाल कटारे ,व संकर शिग को भेज कर लकड़ियों का पंचनामा बनाया गया । संजय गांधी संस्थान के हिटलर शाह अधिकारी वीरेंद्र त्रिपाठी के कार्यों की सभी ने घोर भर्त्सना की साथ ही इनके साथ कुड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जावे ऐसी पुलिस में पत्रकारों ने रिपोर्ट दर्ज कराई ।
पचमढ़ी संजय गांधी संस्थान में विभाग के संचालक की चल रही है हिटलर शाही ।
Reviewed by dainik madhur india
on
12:44 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
12:44 AM
Rating:



No comments: