विधानसभा चुनाव में सेवादल मैदान में *यूपी चुनाव प्रबंधन बैठक लख़नऊ में *

विधानसभा चुनाव में सेवादल मैदान में 

*यूपी चुनाव प्रबंधन बैठक लख़नऊ में *

दैनिक मधुर इंडिया । लखनऊ


लखनऊ । मुख्यालय सेवादल । अ भा मुख्य संगठक कांग्रेस सेवादल श्री लालजी देसाई जी के नेतृत्व में 21 दिसंबर 2021 को कांग्रेस भवन लखनऊ में चुनावी तैयारियों के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री अजय कुमार लल्लू अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस, राजेश तिवारी राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस कमेटी,सत्यंरायण पटेल राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस कमेटी ने विचार विमर्श में भाग लिया


▪️️ मंच पर उपस्थित डॉ प्रमोद पांडे प्रदेश मुख्य संगठक, नरेंद्र बतीश (सह-कोषाध्यक्ष -अ भा सेवादल), पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेयी (प्रभारी - पश्चिम ज़ोन पर्वेक्षक ए आइ सी सी), एवं  यूपी चुनाव प्रबंधन टीम के श्री कमल कल्ला, श्री संतोष पांडे, श्री हरिओम पटेल, श्री अजय कुमार चौधरी और श्री सत्येंद्र कुमार ने विचार विमर्श में महत्वपुर्ण भूमिका निभाई


▪️️यूपी के 70 से अधिक जिलों और उनके अंतर्गत सभी बूथों तक पहुंचने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई गई है। कांग्रेस सेवादल साथियों को सामाजिक इंजीनियरिंग, राजनीतिक घटनाक्रम और अन्य ​​विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के साथ जुड़ने और लोगो के मुद्दों को संबोधित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
*ईशान भाई संचार दल*
अ भा सेवादल.नई दिल्ली
विधानसभा चुनाव में सेवादल मैदान में *यूपी चुनाव प्रबंधन बैठक लख़नऊ में * विधानसभा चुनाव में सेवादल मैदान में   *यूपी चुनाव प्रबंधन बैठक लख़नऊ में * Reviewed by dainik madhur india on 6:21 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.