अव्वल नंबर वन कुमारी नव श्री सल्लाम का ग्रह निवास डोकरी खेड़ा तहसील पिपरिया में पुनः हुआ सम्मान ।

अव्वल नंबर वन कुमारी नव श्री सल्लाम का ग्रह निवास डोकरी खेड़ा तहसील पिपरिया में पुनः हुआ सम्मान

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया। समाचार , पचमढ़ी से सुरेंद्र बान की रिपोर्ट ।


पचमढ़ी ।आदिवासी सेवा समिति पचमढ़ी एवं आदिवासी विकास परिषद पिपरिया व अजाक्स पिपरिया पचमढ़ी के पदाधिकारियों द्वारा कुमारी नव श्री सलाम्म को उनके द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल झटपट काम मां को आराम में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया । नव श्री की इस अनुपम उपलब्धि पर आदिवासी विकास परिषद के संरक्षक पिपरिया से श्री पंचम सिंह ठाकुर , श्री नंदकिशोर अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष, नंदकिशोर धुर्वे अध्यक्ष आदिवासी सेवा समिति , नीति राज सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद पिपरिया, शंकर सिंह धुर्वे पिपरिया, बलिराम भलावी मटकुली, कमलेश कुमार जिला उपाध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद होशंगाबाद, सद्भावना पचमढ़ी, सुशील भलावी पचमढ़ी, सुरेश ठाकुर, राकेश का काकोडिया , नारायण भलावी, नेपाल सिंह, बच्चन सिंह ठाकुर, किशोर सलाम, जगन्नाथ धुर्वे, कामरान शाह आदि विशेष रुप से नव श्री के ग्रह निवास पर उपस्थित रहे , प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं ग्रामीण अंचल की इस आदिवासी बालिका की कला ने बता दिया इस दौरान राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया समाचार पत्र के पत्रकार सुरेन्द्र बान पचमढ़ी ने भी बालिका नव श्री को हार्दिक शुभकामनाएं एवं समस्त परिजनों को बधाइयां प्रेषित की ।
अव्वल नंबर वन कुमारी नव श्री सल्लाम का ग्रह निवास डोकरी खेड़ा तहसील पिपरिया में पुनः हुआ सम्मान । अव्वल नंबर वन कुमारी नव श्री सल्लाम का ग्रह निवास डोकरी खेड़ा तहसील पिपरिया में पुनः हुआ सम्मान । Reviewed by dainik madhur india on 1:47 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.