फायरिंग में शामिल 9 आरोपियों में से 8 आरोपी पुलिस गिरफ्त में* *महरोई स्टेशन के पास फायरिंग कर मचाया था तांडव,कायमी के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी

*फायरिंग में शामिल 9 आरोपियों में से 8 आरोपी पुलिस गिरफ्त में* 

 *महरोई स्टेशन के पास फायरिंग कर मचाया था तांडव,कायमी के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी*

*दैनिक मधुर इंडिया रिपोर्टर धर्मेंद्र साहू उमरिया।


उमारिया । महरोई स्टेशन में शुक्रवार की रात 9 बजे हुई फायरिंग मामले में इंदवार पुलिस ने शनिवार को आधे दर्जन से अधिक आरोपियों पर आर्म्स एक्ट,हत्या का प्रयास जैसे क़ई गम्भीर मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।बताया जाता है कि ये सभी आरोपी मछली ठेकेदार के आदमी थे,जो कटनी जिले के ग्राम बरही के रहने वाले थे,सूत्रों की माने तो अवैध रूप से मछली मारने के शंका पर  ये सभी आरोपी शुक्रवार की देर रात गांव में तांडव मचाये थे,और क़ई राउंड फायरिंग किये थे।पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपी छूरवीर तोमर,दिनेश सिंह बघेल,देवेंद्र सिंह तोमर,पकज़ शर्मा,दीपक सिंह,संजय सितोले,राम प्यारे सिंह,रामजी तिवारी (भट्टी),नरेंद्र रघुवंशी सभी निवासी बर्फ फेक्ट्री बरही (कटनी) के विरुद्ध अपराध क्रम 436/21 धारा 307,120बी,147,148,149,294 एवम 25 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया है।सूत्रों की माने तो इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों में से 8 आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है।विदित हो कि घटना के बाद से ही एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस हाई अलर्ट पर थी,एसपी ने तत्काल विशेष टीम गठित कर जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए थे,जिसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली और कायमी के 24 घण्टे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी सम्भव हुई है।

*मछली चोरी से जुड़ा है मामला*

स्थानीय सूत्रों की माने तो फायरिंग मामले में शुक्रवार की रात 9 बजे बोलेरो क्रम एमपी 51 बीबी 1043 में मछली ठेकेदार के कुछ आदमी महरोई रेलवे स्टेशन से कुछ दूर रेल पुल के पास पहुंचे और लाइट बन्द कर दिए,कुछ देर से वाहन चालक तेजी से बोलेरो महरोई तिराहा की ओर ले गया,फिर ईंट प्लांट की ओर आ गया,कुछ देर से दूसरी बोलेरो क्रम एमपी 21 सीए 9128 भी मौके पर आ गई, सन्दिग्ध गतिविधियों को देखते ही स्थानीय ग्रामीण भी एक्टिव हुए और बोलेरो के करींब पहुंचकर उनकी गतिविधियों की जानकारी ली।बताया जाता है कि गाड़ी में सवार सभी आरोपी मछली ठेकेदार के आदमी थे,जिन्हें गांव वालों ने पहचान लिया,बाद में गाड़ी में सवार आरोपियों ने गांव वालों के ऊपर मछली चोरी का इल्जाम लगाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी,जिसके बाद किसी तरह गांव वाले घटना स्थल से भागकर अपने को सुरक्षित किया और इंदवार थाने के अमरपुर चौकी पहुंचकर पूरे घटना की जानकारी दी है,जिसके बाद पुलिस एक्टिव मोड पर आई,और आरोपियों के विरुद्ध गम्भीर प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की है।
फायरिंग में शामिल 9 आरोपियों में से 8 आरोपी पुलिस गिरफ्त में* *महरोई स्टेशन के पास फायरिंग कर मचाया था तांडव,कायमी के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी फायरिंग में शामिल 9 आरोपियों में से 8 आरोपी पुलिस गिरफ्त में*    *महरोई स्टेशन के पास फायरिंग कर मचाया था तांडव,कायमी के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी Reviewed by dainik madhur india on 10:01 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.