हर्षोल्लास के साथ मना पीटीएस पचमढ़ी का 72 वा दीक्षांत समारोह
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया। समाचार पचमढ़ी से सुरेंद्र बान की रिपोर्ट ।
पचमढ़ी। दिनांक 20/12/2021,को पचमढ़ी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के ग्राउंड पर पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन श्रीमती दीपिका सूरी जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस गरिमामय कार्यक्रम मे पुलिस के वीर सैनिकों को पुरस्कार वितरित किए गए , पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी ने परेड की सलामी ली । 72,वे इस दीक्षांत समारोह में अन्य विभागों को भी आमंत्रित किया गया । आर्मी एजुकेशन सेंटर के कमांड अधिकारी श्री हरीश गर्ग, पचमढ़ी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस शेखर , छावनी परिषद के पार्षद श्री हुजैफा बोहरा, वरिष्ठ पत्रकार पत्रिका समूह श्री गोविंद अग्रवाल, स्ट्राइक न्यूज़ के जावेद कुरेशी , हरि भूमि के सादिक भाई , भरत अग्रवाल , शिक्षा विभाग से संतोष यादव, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में
हर्षोल्लास के साथ मना पीटीएस पचमढ़ी का 72 वा दीक्षांत समारोह ।
Reviewed by dainik madhur india
on
2:37 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:37 AM
Rating:

No comments: