कोटेदार किसानों को 5 किलो गल्ला की बजाय 4 किलो गल्ला कर रहे हैं वितरण
दैनिक मधुर इंडिया।बहराइच धीरेंद्र कुमार यादव।
बहराइच। जिले में आने वाले ग्राम सभा आराईे उमरी के कोटेदार जो किसानों को 5 किलो गल्ला की बजाय 4 किलो गल्ला वितरण करने की खबर आई जहा जाकर देखा गया तो जो खाद्यान्न वितरण कर रहे थे उन्होंने कहा मैं अपने मनमाने ढंग से करूंगा हमारा इसमें कोई पैसा बचता नहीं ना सरकार हमें तनख्वाह देती है कैसरगंज कोटेदार द्वारा पूंछे जाने पर बताया कि हम ऐसे ही काम करेंगे।
कोटेदार किसानों को 5 किलो गल्ला की बजाय 4 किलो गल्ला कर रहे हैं वितरण
Reviewed by dainik madhur india
on
2:49 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:49 AM
Rating:


No comments: