भंडारे में जाने निकले लोगो की नर्मदा में हुई अनियंत्रित नाव प्रशाशन ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 शवो को खोज निकाला। बीते दिन नर्मदा नदी में नाव पलटने से तीन लोग हुए थे लापता

भंडारे में जाने निकले लोगो की नर्मदा में हुई अनियंत्रित नाव प्रशाशन ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 शवो को खोज निकाला।

बीते दिन  नर्मदा नदी में नाव पलटने से तीन लोग हुए थे  लापता 

दैनिक मधुर इंडिया । कृष्णपाल भारके उदयपुरा/रायसेन 


उदयपुरा  । रायसेन जिले के उदयपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बाँसखेड़ा में बीते दिन नर्मदा नदी में  नाव पलट गई थी जिसमे 9 लोग सवार थे जिनमें 3 लोग नर्मदा नदी में डूब गए थे ।


जिससे घटना की जानकारी मिलने पर रायसेन जिला और नरसिंह पुर जिले की पुलिस दोनों घाटो पर पहुच गई थी ।घटना स्थल प्रशाशनिक अधिकारी ए एस पी अमृत मीणा, एस डी एम प्रमोद गुर्जर ,एस डी ओ पी बरेली राजीव जांगले,उदयपुरा तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान,थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा  बासखेड़ा घाट पर मौजूद रहे प्रशासन के गोता खोरो के सहयोग से तीनो शवो की खोज में सफलता मिल पाई  ।नर्मदा में डूबने वालो में देवेंद्र अहिरवार पिता हरिराम अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी महगवां गाडरवारा,अंगूरी पति लक्ष्मण अहिरवार  उम्र 30 वर्ष निवासी जमारे गाडरवारा,गोविंद पिता लक्ष्मण अहिरवार उम्र 3 वर्ष  को प्रशासन के सहयोग से नर्मदा नदी में खोजकर निकाला गया है ।वंही    नर्मदा नदी में लगातार पुलिस प्रशाशन से सव इंस्पेक्टर संतोष सिंह,सव इंस्पेक्टर राम सिंह ठाकुर,प्रधान आरक्षक राजेन्द्र यादव ,आरक्षक रवि यादव,तैराक दल से कमल सिंह ,सैनिक रघुराज सिंह सैनिक राजेश एवं रायसेन पुलिस मुख्यालय के तैराक मौजूद रहे ।


इनका कहना है


नर्मदा में डूबे 3 लोगों के शव बरामद कर मर्ग कायम कर लिया गया है। जो नाव डूबी वह पिठरास के विष्णु नोरिया की थी प्रकरण की जांच के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

प्रकाश शर्मा थाना प्रभारी उदयपुरा।
भंडारे में जाने निकले लोगो की नर्मदा में हुई अनियंत्रित नाव प्रशाशन ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 शवो को खोज निकाला। बीते दिन नर्मदा नदी में नाव पलटने से तीन लोग हुए थे लापता भंडारे में जाने निकले लोगो की नर्मदा में हुई अनियंत्रित नाव प्रशाशन ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 शवो को खोज निकाला।  बीते दिन  नर्मदा नदी में नाव पलटने से तीन लोग हुए थे  लापता Reviewed by dainik madhur india on 8:31 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.