अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज की वर्ष 2012 की मांग पूरी हुई
दैनिक मधुर इंडिया । संवाददाता दयाराम चंद्रवंशी
खचरौद । नागदा शहर में नगर पालिका परिषद के सहयोग से सम्राट राजा जन्मेजय की प्रतिमा स्थापित की गई जो 12 दिसंबर 2021 को कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चंद गहलोत केंद्र सरकार के कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर राज्य मंत्री जगदीश देवड़ा चंद्रवंशी बागरी समाज के राष्ट्रीय संस्थापक श्री अंबाराम परमार के मुख्य अतिथि में प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम सफल हुआ इस अनावरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बागरी समाज के युवा उपस्थित रहे समाज जनों ने श्री अंबाराम परमार का स्वागत किया
इस मौके पर राधेश्याम बोडाना बहादुर सिंह भीलवाड़ा जगदीश डाबी शंभू सोलंकी रमेश बोडाना मानसिंह बोडाना मायाराम भीलवाड़ा राजेश सोलंकी जीवन सिंह सोलंकी मनोहर परमार विनोद परमार देवी सिंह जी भीलवाड़ा पर्वत परमार दशरथ बोडाना कन्हैया लाल परमार सरदार सिंह बोडाना रमेश बोडाना किशनलाल यादव प्रभुलाल श्रवण चंद्रवंशी रामचंद्र परमार मुरली भीलवाड़ा भैरू यादव प्रमोद परमार संतोष यादव गोपाल बोडाना दिनेश परमार संजू भीलवाड़ा देवीलाल अमरसिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित हुए प्रतिमा स्थल पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में उद्बोधन भाषण बागरी समाज के प्रदेश प्रवक्ता बंटू बोडाना ने किया
अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज की वर्ष 2012 की मांग पूरी हुई
Reviewed by dainik madhur india
on
1:17 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
1:17 AM
Rating:


No comments: