ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस मनाया गया। रामवीर सिकरवार ने ध्वजरोहण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस मनाया गया। 

रामवीर सिकरवार ने ध्वजरोहण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

दैनिक मधुर इंडिया । शुजालपुर से अशोक मीणा 


शुजालपूर । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जी की तस्वीर पर रामनारायण परमार व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार ने पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नानकराम जी ने की। तत्पश्चात वरिष्ठता जनों ने बताया कि कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को एओ ह्यूम ने की थी। 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुंबई के गोकुलदास संस्कृत महाविद्यालय में कांग्रेस की स्थापना हुई। स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस पार्टी 1947 से 2021 के बीच 49 वर्षों तक केंद्र में सत्ता में रही, जब से लेकर अब तक 17 बार आम चुनाव हुए। जिसमे से 6 बार कांग्रेस स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर केंद्र सरकार में रही व 4 बार सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ मिलकर सरकार को चलाया। कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेस सेवा दल द्वारा झंडा वंदन किया गया व गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। 


वरिष्ठों ने बताया कि कांग्रेस के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बने। तब से लेकर अब तक कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसने जनता की सबसे ज्यादा सेवा की और देश को एक नए मुकाम पर पहुंचाया। जहाँ इंदिरा गांधी ने 1972 में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर देश को मजबूत किया। परंतु अभी वर्तमान में मोदी सरकार लगातार सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर रही है। इससे देश कमज़ोर होगा। और मोदी उनके मित्रों अडानी व अंबानी को मजबूत करने में लगे हुए हैं। कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ जनों को शाल ओढ़ाकर व भारत का नक्शे का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंगल सिंह राठौर ने किया व आभार महेंद्र नाहर ने व्यक्त किया। रामनारायण परमार, रामवीर सिंह सिकरवार, गजेन्द्र सिसोदिया, जयराम मालवीय, कैलाश उपलावदिया, अन्नू पठान, आलोक श्रीवास्तव, राधेश्याम इचोरिया, जयंत सिकरवार, हसन रज़ा कुरैशी, जीवन राणा, जेपी परमार, आशा मारवाड़ी, चंचल जादोन, कैलाश कुशवाह, उदय सिसोदिया, बल्ला सोनी, चिराग परमार, अजय मोर्टे, गौरव परमार आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे। जानकारी विधानसभा कांग्रेस प्रवक्ता अजय मोरटे  ने दीl
ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस मनाया गया। रामवीर सिकरवार ने ध्वजरोहण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस मनाया गया।   रामवीर सिकरवार ने ध्वजरोहण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ Reviewed by dainik madhur india on 7:40 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.