*अतिथि शिक्षकों की अहम भूमिका रही 12 वर्षों में- सादिक खान*
*दैनिक मधुर इंडिया शाहरुख बाबा जिला रिपोर्टर हरदा*
हरदा । शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में विगत 12 वर्षों से कार्यरत प्रदेश के अतिथि शिक्षकों की अहम भूमिका रही है,यह बात आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश कोषध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष सादिक खान ने अपने बयान में कहा है,उन्होंने कहा है,अतिथि शिक्षक पूरी लगन मेहनत और पूर्ण मनोयोग से शालाओं में अध्यापन कार्य करा रहे जिससे एवज में उन्हें अल्प मानदेय दिया जाता है,माननीय मुख्यमंत्री जी ने विगत सत्र में मानदेय बढ़ाने की बात कही थी,लेकिन अमल नहीं किया गया,माननीय मुख्यमंत्री के नसरूल्लागंज दौरे पर अतिथि शिक्षकों ने मुलाक़ात की थी जिसमें सीएम साहब ने विभागीय परीक्षा देने की बात कही संगठन माननीय मुख्यमंत्री जी से अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा आयोजित कर पद स्थाई की मांग करता है साथ ही मानदेय में वृद्धि करने मांग करता है
अतिथि शिक्षकों की अहम भूमिका रही 12 वर्षों में- सादिक खान
Reviewed by dainik madhur india
on
5:16 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:16 AM
Rating:

विभागीय परीक्षा ली जाये व जिन 14000 अतिथियों को बाहर किया गया है उनकी भी नियुक्ति की जाये।
ReplyDelete