जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-* *अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन में कार्यवाही-(कुल-01)*
*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-*
*अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन में कार्यवाही-(कुल-01)*
दैनिक मधुर इंडिया । ब्यूरो कुशीनगर उतर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश । थाना खड्डा पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त संतोष कुमार गोंड पुत्र प्रकाश गोड़ नि0 वार्ड नं0-11 नरहीपुर थाना पटखउली बगहा प0 चम्पारन बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 282/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी- 01*
*थाना तुर्कपट्टी-*
थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त अफजल पुत्र नूरमुहम्मद सा0 चिलगोड़ा थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-332/21 धारा- 323/363/366/376 भादवि व 3 / 4 पाक्सो एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-*
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा नफर 19 अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*कार्यवाही एक नजर में =*
1.मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-0, ई-चालान-35 वाहन।
2.107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-116, व्यक्ति-931
3.आबकारी अधि0 में की गयी कार्यवाही-मु0-01, अभि0-01, बरामदगी-10 लीटर अवैध कच्ची शराब।
4.वांछित में की गयी कार्यवाही-(कुल-01)
5.गुण्डा एक्ट में की गयी कार्यवाही-(कुल-08)
*5.जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-21)*
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-* *अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन में कार्यवाही-(कुल-01)*
Reviewed by dainik madhur india
on
5:15 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:15 AM
Rating:

No comments: