जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-* अवैध शराब बिक्री /परिवहन / निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही-(01)
*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-*
अवैध शराब बिक्री /परिवहन / निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही-(01)*
दैनिक मधुर इंडिया। ब्यूरो श्याम बदन कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश। थाना तुर्कपट्टी-*थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त नन्दू कुशवाहा पुत्र श्री किशुन कुशवाहा साकिन नौतन हर्दोपट्टी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ली कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 319/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा नफर 28 अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*कार्यवाही एक नजर में =*
1.मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-0, ई-चालान-33 वाहन।
2.107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-61, व्यक्ति-218
3.वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(01)
4. 110 जा0फौ0 में की गयी कार्यवाही-(17)।
5.34/290 भादवि में की गयी कार्यवाही-(08)
6.आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही मु0-01, अभि0-01, बरामदगी- 10 ली0 कच्ची शराब।
*7.जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-30)*
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-* अवैध शराब बिक्री /परिवहन / निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही-(01)
Reviewed by dainik madhur india
on
5:21 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:21 AM
Rating:

No comments: