माटी मोर महतारी जिला डिंडोरी के कलाकारों ने दी सुन्दर प्रस्तुति ग्रामीणों का उमडा हूजूम
दैनिक मधुर इंडिया । जिला ब्यूरो अजय कुमार झारिया
डिण्डौरी । आदिवासी बाहुल्य जिले डिंण्डौरी के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत सलैया गांव में लक्ष्मी उत्सव समिति के तत्वाधान में शनिवार की देर रात रंगारंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माटी मोर महतारी ग्रुप के कलाकारों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए छत्तीसगढ़ी लोकगीत और लोक कला की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। यहां कार्यक्रम के दौरान कृष्णा कौवराई और राधा पडवार ने देवी भजनों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी वही साथी कलाकारों ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी नृत्य कर महफिल में समा बांधा कार्यक्रम में सलैया सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग काफी संख्या में कार्यक्रम देखने पहुंचे कृष्णा कोवराई और राधा पड़वार के भजनों के साथ उनकी टीम में माटी मोर महतारी टीम के अध्यक्ष सानू आहूजा, संचालक संदीप सारीवान, बैंजो वादक उमेश कोवराई, तबला वादक भागवत, पैड वादक नवीन, वहीं नृत्य कर रहे कलाकार दिलीप मरावी, दामिनी, धरम प्रसाद, दिव्या धुर्वे, नवीन पाटले, आरती परस्ते ने रंगारंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम देर रात तक चला जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया
माटी मोर महतारी जिला डिंडोरी के कलाकारों ने दी सुन्दर प्रस्तुति ग्रामीणों का उमडा हूजूम
Reviewed by dainik madhur india
on
2:19 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:19 AM
Rating:

बहुत बढ़िया
ReplyDelete