पुराने कार्यों को लेकर रोजगार सहायक से की गई अभद्रता थाने में हुई शिकायत बहेराबांध के रोजगार सहायक ने अभद्रता करने पर थाने और जनपद में की शिकायत
पुराने कार्यों को लेकर रोजगार सहायक से की गई अभद्रता थाने में हुई शिकायत
बहेराबांध के रोजगार सहायक ने अभद्रता करने पर थाने और जनपद में की शिकायत
दैनिक मधुर इंडिया। अनूपपुर
अनूपपुर । जिले के जनपद पंचायत कोतमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेराबांध के रोजगार सहायक ने पुराने कार्यों को लेकर उनसे अभद्रता करने वाले लोगों पर कार्यवाही के लिए शिकायत दर्ज कराई। दरअसल यह घटना कुछ दिन पहले कि है। जहां रोजगार सहायक द्वारा बताया गया कि दिनांक 30/10/2021 को प्रार्थी सुबह से ही वैक्सीनेशन में अपनी ड्यूटी कर रहा था। शाम 4:00 बजकर 45 मिनट के लगभग दीपक साहू जोकि शिक्षक के पद में हैं के द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर पंचायत भवन में आए। पुराने कार्य के बारे में बात करते हुए मुझसे अभद्रता पूर्ण गाली गलौज करने लगे और मना करने पर दीपक साहू के द्वारा कुर्सी उठाकर मुझे मारने के लिए दौड़ा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। यह घटना शासकीय कार्य करने के दरमियान घटित हुई जिसको ड्यूटी में उपस्थित ए.एन.एम.उर्मिला सिंह, चौकीदार दिनेश कुशवाहा और विनय कुशवाहा के द्वारा देखा गया।
उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी बिजुरी के द्वारा घटना कि जानकारी और शिकायत के बाद आरोपियों पर धारा 353,186,294,506,34 का मामला पाए जाने पर पंजीबद्ध कर लिया गया। और विवेचना में लिया गया है।
पुराने कार्यों को लेकर रोजगार सहायक से की गई अभद्रता थाने में हुई शिकायत बहेराबांध के रोजगार सहायक ने अभद्रता करने पर थाने और जनपद में की शिकायत
Reviewed by dainik madhur india
on
8:44 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
8:44 AM
Rating:

No comments: