मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण में सकरौरा ग्रामीण मॉडल स्कूल में लगी चौपाल

मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण में सकरौरा ग्रामीण मॉडल स्कूल में लगी चौपाल

दैनिक मधुर इंडिया। पवन देव सिंह। विशेष रिपोर्ट उत्तर प्रदेश।


उत्तरप्रदेश । कर्नलगंज,गोण्डा । नारी सुरक्षा,नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन को लेकर महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे लगातार अपराधों जैसे छेड़छाड़/शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्नलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सकरौरा ग्रामीण के 'मॉडल प्राइमरी स्कूल' में चौपाल लगाकर छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित कर मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा समाज में घटित हो रही घटनाओं के उदाहरण के माध्यम से सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया एवं उन्हें अपने अधिकारों हेतु लड़ने के लिए जागरूक किया गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण  हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया तथा पीड़ित महिलाओं की सुविधाओं के दृष्टिगत बनाए गए वन स्टॉप सेंटर के बारे संदर्भ में जानकारी दी गई और साथ ही साथ साइबर हेल्प लाइन नंबर 155260 के विषय में भी विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1098 के विषय में विशेष रुप से जानकारी दी गई।मिशन शक्ति टीम में आरक्षी अभय प्रताप यादव, आरक्षी ललित कुमार,महिला आरक्षी ज्योति राजभर व महिला आरक्षी सुमन शामिल रहीं।
मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण में सकरौरा ग्रामीण मॉडल स्कूल में लगी चौपाल मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण में सकरौरा ग्रामीण मॉडल स्कूल में लगी चौपाल Reviewed by dainik madhur india on 5:13 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.