अपने छोटे पुत्र एवं बहू सहित दबंगो से त्रस्त न्याय के लिए दर-दर भटक रहा बुजुर्ग,प्रशासन मौन
दैनिक मधुर इंडिया।पवनदेव सिंह।गोण्डा उत्तर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश । कटरा थाने के पुलिस कर्मियों पर बिगड़ैल महिला से नाजायज संबंध होने या अवैध संरक्षण देकर सेक्स रैकेट चलवाने और पीड़ित के रोकने पर पुलिसिया खौफ दिखाकर बहू से दुष्कर्म के फर्जी घिनौने केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने का लगा आरोप) आहत बुजुर्ग ने अपने एवं परिवार जनों की जान माल की सुरक्षा,न्याय के लिए उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार
उत्तरप्रदेश । कटरा थाने के पुलिस कर्मियों पर बिगड़ैल महिला से नाजायज संबंध होने या अवैध संरक्षण देकर सेक्स रैकेट चलवाने और पीड़ित के रोकने पर पुलिसिया खौफ दिखाकर बहू से दुष्कर्म के फर्जी घिनौने केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने का लगा आरोप) आहत बुजुर्ग ने अपने एवं परिवार जनों की जान माल की सुरक्षा,न्याय के लिए उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार
कर्नलगंज, गोंडा । तहसील क्षेत्र के थाना कटराबाजार अन्तर्गत शुक्ल पुरवा मौजा परसौना में कलियुगी पुत्र और कुछ दबंगो के शह पर पुत्र बहू द्वारा बाहरी लोगों को घर में बैठाकर पराये मर्दों से नाजायज संबंध बनाने में बाधक बन रहे एक बुजुर्ग को आये दिन मारने पीटने व जानमाल की धमकी एवं दुष्कर्म के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर प्रताड़ित करने का एक बेहद शर्मनाक और रिश्तों को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है।जिसमें पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा स्थानीय थाना कटराबाजार की पुलिस के साथ ही डायल 112 के पुलिसकर्मियों से गुहार लगाने पर अनुसुनी कर उल्टे बहू और विपक्षियों का पक्ष लेकर पीड़ित व उसके परिवार के लोगों के ही विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करने के साथ ही बहू से दुष्कर्म करने के फर्जी मामले में फंसाकर जेल भेजवाने की धमकी देने से आहत होकर अपने एवं परिवार जनों की जान माल की सुरक्षा,न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है वहीं जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हैं। मामला थाना कटराबाजार क्षेत्र के शुक्ल पुरवा मौजा परसौना का है। यहां के एक पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक गोंडा सहित उच्चाधिकारियों को भेजे गए प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि प्रार्थी एक गरीब असहाय वृद्ध व्यक्ति हैं उसके चार पुत्र हैं जिसमें विपक्षीगण सबसे छोटे पुत्र पवनकुमार व बहू आरती शुक्ला प्रार्थी को आये दिन अत्यधिक परेशान कर चुके हैं, विपक्षी पवन कुमार की पत्नी आरती घर में पराये मर्दों को बुलाकर घर और बाहर नाजायज संबंध बनाती है।जब प्रार्थी इसका विरोध करता है तो आरती अपने आशिकों को बुलाकर प्रार्थी व उसके परिवार वालों के साथ आमादा फौजदारी हो जाते हैं। बीते दिनों पहले वह कई बार प्रार्थी को मार चुकी है और यह धमकी देती है कि बाहरी आदमी बुलाकर तुम्हें जान से मरवा दूंगी।इसी बात को लेकर प्रार्थी ने थाने पर प्रार्थनापत्र दिया तो आरती ने डायल 112 पर पर्सनल काल करके बुलाकर प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वालों को धमकी दिलाया और कहा अगर इस तरह औरत के पीछे पड़े तो तुम्हारे खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी तथा इसी औरत से तुम्हारे खिलाफ धारा 376 का मुकदमा करवा देंगे,यह बात पुलिस कर्मियों ने आरती का पक्ष लेकर कहा। पीड़ित बुजुर्ग का यह भी कहना है कि किसी किसी रात को डायल 112, पुलिस गांव के बाहर आती है तब आरती घर से पानी लेकर बहाने से मिलने जाती है और घंटों बाद वापस आती है। जिससे आहत होकर उक्त संबंध में बुजुर्ग व्यक्ति ने कटरा थाने के पुलिस कर्मियों पर बिगड़ैल बहू से नाजायज संबंध होने या अवैध संरक्षण देकर सेक्स रैकेट चलवाने और पीड़ित के रोकने पर पुलिसिया खौफ दिखाकर बहू से दुष्कर्म के फर्जी घिनौने केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने से काफी त्रस्त होकर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने एवं परिवार जनों की जानमाल की सुरक्षा,न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
अपने छोटे पुत्र एवं बहू सहित दबंगो से त्रस्त न्याय के लिए दर-दर भटक रहा बुजुर्ग,प्रशासन मौन
Reviewed by dainik madhur india
on
6:01 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:01 AM
Rating:


No comments: